ताजा खबर

CG News: सब्जी गाड़ी की आड़ में तस्करी, पुलिस ने पकड़ा 36 लाख का गांजा

By: सी एच लता राव
Rajnandgaon
3/31/2025, 5:54:42 PM
image

CG News: Smuggling under the guise of a vegetable cart, police seizes ganja worth Rs 36 lakh

राजनांदगांव। राजनांदगांव पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 243.54 किलोग्राम गांजे के साथ दो अंतर्राज्यीय तस्करों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक संदिग्ध अभी भी फरार है। जब्त गांजे की कीमत करीब 36.53 लाख रुपए बताई जा रही है। गौरतलब है कि तस्करों ने सब्जियों की पेटियों के नीचे मादक पदार्थ छिपाकर रखा था, ताकि उन्हें मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र ले जाया जा सके। हालांकि, पुलिस की सतर्कता ने उनकी पूरी योजना को विफल कर दिया।

2 तस्कर गिरफ्तार, 1 अब भी फरार

पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा से राजनांदगांव होते हुए मध्य प्रदेश में गांजे की बड़ी खेप आने वाली है। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एसडीओपी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के नेतृत्व में बोरतालाव पुलिस की एक संयुक्त टीम को सतर्क किया। उन्होंने डोंगरगढ़ से महाराष्ट्र जाने वाले रास्ते पर खासकर बिरे पुलिया, चांद-सूरज मुख्य मार्ग और बोरतालाव गांव के पास चेकपॉइंट स्थापित किए। देर रात एक संदिग्ध बोलेरो पिकअप इलाके में आती दिखाई दी। पुलिस ने जब वाहन को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार लोग पैदल भागने का प्रयास करने लगे। हालांकि पुलिस की सतर्कता के चलते दो तस्करों को मौके पर ही पकड़ लिया गया, जबकि एक संदिग्ध अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल में भागने में सफल रहा।

36.53 लाख का गांजा ज़ब्त

पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो अंदर का नजारा हैरान कर देने वाला था। सब्जी की पेटियों के नीचे आठ प्लास्टिक की बोरियों में गांजा भरा हुआ था। वजन करने पर कुल गांजा 243.54 किलोग्राम निकला, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 36.53 लाख रुपए है। साथ ही पुलिस ने तस्करों की बोलेरो पिकअप ट्रक भी जब्त की, जिसकी कीमत 5 लाख रुपये है, साथ ही 11,000 रुपए के चार मोबाइल फोन भी जब्त किए। गिरफ्तार तस्करों की पहचान बिलासपुर जिले के झलमला गांव के दिलावर अली और रायपुर जिले के नकटा गांव के संतोष पाल के रूप में हुई है। दोनों ही व्यक्ति आपराधिक दुनिया में पहले से कुख्यात हैं। दिलावर अली पर हत्या और चोरी के गंभीर आरोप हैं, जबकि संतोष पाल को पहले भी बाघंडी, मंदिर हसौद और जगदलपुर जैसे स्थानों पर एनडीपीएस एक्ट के तहत पकड़ा जा चुका है।

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media