Breaking News Large scale transfer of Patwaris in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत ने जिले के अलग-अलग तहसीलों में लंबे समय से पदस्थ पटवारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से एक तहसील से दूसरे तहसील में तबादला किया है। उन्होंने तहसील कोरबा के 11, अजगरबहार के 5, भैंसमा के 8, बरपाली के 13, करतला के 8, दीपका के 8, कटघोरा के 12, दर्री के 8, हरदीबाजार के 10, पाली के 13, पोड़ी उपरोड़ा के 21, और पसान के 8 पटवारियों कुल 125 पटवारियों का स्थानान्तरण अलग-अलग तहसीलों में किया है। उन्होंने संबंधित पटवारियों को 7 अप्रैल 2025 तक कार्य भार ग्रहण करने के आदेश दिए हैं।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media