रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 1995 बैच के IAS अधिकारी गौरव द्विवेदी और मनिंदर कौर द्विवेदी को प्रोफार्मा पदोन्नति दी गई है। इस पदोन्नति के बाद दोनों अधिकारी प्रमुख सचिव से अतिरिक्त मुख्य सचिव बन गए हैं। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल द्वारा आदेश जारी किया गया है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत अधिकारियों को प्रोफार्मा पदोन्नति देने का प्रावधान है।
बता दें कि, IAS गौरव द्विवेदी वर्तमान में प्रसार भारती के सीईओ के रूप में कार्यरत हैं, जबकि मनिंदर कौर द्विवेदी केंद्रीय कृषि विभाग के उपक्रम में एमडी के पद पर कार्यरत हैं। दोनों अधिकारी 2021 में भारत सरकार द्वारा एडिशनल सेक्रेटरी के लिए इम्पेनल किए गए 43 आईएएस अधिकारियों में शामिल थे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media