

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

IPS Amresh Mishra and Rahul Bhagat IG empanelment in Government of India
रायपुर। छत्तीसगढ़ कैडर के 2 IPS को केंद्र सरकार ने IG इम्पैनल किया है। 2005 कैडर के आईपीएस अमरेश मिश्रा और राहुल भगत केंद्र में इंस्पेक्टर जनरल इम्पैनल हुए है। केंद्र ने 2003, 2004 और 2005 बैच के आईपीएस अफसरों को आईजी इम्पेनल करने हरी झंडी दे दी। इस सूची में 47 अफसरों को मौका मिला है। इनमें छत्तीसगढ़ के 2 आईपीएस शामिल हैं।
बता दे कि, आईपीएस अमरेश मिश्रा और राहुल भगत छत्तीसगढ़ में बड़ा ओहदा संभाल रहे है। अमरेश मिश्रा अभी रायपुर IG के साथ-साथ EOW/ACB प्रमुख की जिम्मेदारी संभल रहे है। वही राहुल भगत मुख्यमंत्री के सचिव हैं। इसके अलावा उन्हें सचिव सुशासन एवं अभिसरण विभाग का एडिश्नल चार्ज दिया गया है।

