CG News 163 teachers have been put on duty for Sushasan Tihar in Chhattisgarh see order
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कल यानी मंगलवार से मुख्यमंत्री का सुशासन तिहार शुरू हो रहा है। तीन चरणों में आयोजित होने वाले सुशासन तिहार को लेकर तैयारियां चल रही है। सुशासन तिहार को लेकर मुख्यमंत्री योजनाओं की ग्राउंड रिपोर्ट लेंगे, वहीं जनता की आयी समस्याओं का समाधान करेंगे।
सुशासन तिहार-2025 का पहला चरण 08 से 11 अप्रैल 2025 तक होगा, जिसमें आम जनता से उनकी समस्याओं के आवेदन प्राप्त किए जाएंगे। यह आवेदन ग्राम पंचायतों और नगरीय निकायों में समाधान पेटी के माध्यम से प्राप्त होंगे। ऑनलाइन आवेदन की भी व्यवस्था की जाएगी और आवेदनकर्ताओं को पावती दी जाएगी। आवेदन प्राप्त होने के बाद, संबंधित अधिकारियों द्वारा इन्हें एक माह के भीतर निराकृत किया जाएगा। अधिकारियों को समय सीमा के भीतर इनका समाधान सुनिश्चित करना होगा। आवेदन के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा राज्य और जिला स्तर पर की जाएगी।
समाधान शिविरों का आयोजन 05 मई से 31 मई 2025 तक किया जाएगा। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों की स्थिति के बारे में जानकारी दी जाएगी और जहां संभव होगा, वहीं समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि, इस तिहार में स्थानीय सांसदों, विधायकों और अन्य जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। वे तिहार के प्रत्येक चरण में शामिल होंगे और जनता से सीधे संवाद करेंगे।
मुख्यमंत्री और राज्य के अधिकारी प्रदेश में चल रहे विकास कार्यों का औचक निरीक्षण करेंगे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि योजनाओं का क्रियान्वयन सही तरीके से हो रहा है और लोगों को उनका लाभ मिल रहा है। तिहार को अधिक प्रभावी बनाने के लिए सूचना प्रौद्योगिकी का व्यापक उपयोग किया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया, समाधान की निगरानी और जनता के साथ संवाद के लिए विशेष पोर्टल और मोबाइल ऐप्स का उपयोग भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से अपील की कि, वे इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लें, ताकि श्सुशासन तिहार-2025श् सफल हो सके और प्रदेश में सुशासन की स्थापना की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण साबित हो सके। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने सभी विभाग के जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि, श्सुशासन तिहार 2025श् के आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां शुरू किए जाएं ताकि सरकार की मंशानुरूप यह महत्वपूर्ण सुशासन तिहार सुगमतापूर्वक संपन्न हो सके और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ हो।
इस दौरान 8 अप्रैल से लेकर 11 अप्रैल तक ग्राम पंचायत स्तर पर आवदेन लेकर उसके निराकरण की प्रक्रिया भी शुरू की जायेगी। इधर, सुशासन तिहार में आवेदन देने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है। सेक्टर प्रभारी की निगरानी में शिक्षकों को काम करना होगा। सुशासन तिहार के लिए प्रधान पाठकों, सहायक शिक्षकों की ड्यूटी लगायी गयी है। जिसे लेकरजिला प्रशासन गौरेला पेंड्रा मरवाही की और से आदेश भी जारी किया गया है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media