Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Amid preparations for civic elections Former CM Baghel reached the capitals Central Jail
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव का आगाज हो चूका है। प्रदेश में पक्ष और विपक्ष की पार्टियां भी अपनी रणनिति बनाकर चुनावी मैदान में उतर गई है। वहीं कांग्रेस ने इस बार बलौदाबाजार हिंसा मामले में राजधानी के केंद्रीय जेल में बंद देवेंद्र यादव को भी निकाय चुनाव कमेटी का सदस्य बनाया है। बता दें कि, यह फैसला पार्टी के आलाकमान और एआईसीसी ने लिया है। कयास लगाए जा रहे है कि, विधायक देवेंद्र यादव इस बार नगरीय निकाय चुनाव में पार्षदों के जीत की रणनिति जेल में ही रहकर तय करेंगे। वहीं कल बलौदाबाजार हिंसा मामले में कोर्ट में सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने देवेंद्र के वकील को एक झूठ पकडे जाने पर जमकर फटकार लगाई।
आपको बता दें कि, कांग्रेस को पिछली बार रायपुर दक्षिण उपचुनाव में बड़ी हार का सामना करना पड़ा था और बीतें छह महीने से कांग्रेस पार्टी के नाम पर कई आपराधिक घटनाये भी सामने आती रही है। जिससे कांग्रेस ने अपनी छवि लोगों के सामने धूमिल कर ली है। बीते भूपेश के शासन काल में हुए घोटालों की गिनती साय सरकार में की जा रही है। अभी हाल ही में कुछ दिनों पहले कांग्रेस के नामचीन नेता और भूपेश कार्यकाल में आबकारी मंत्री रहे कवासी लखमा भी ईडी के घेरे में आये है। ईडी उनसे लगातार पूछताछ कर रही है। जिसके बाद कवासी को लेकर ईडी की जांच में कई बड़े खुलासे भी हुए है। ईडी ने अपनी जांच में खुलासा किया है कि, लखमा शराब घोटाला मामले में घुस की एवज में प्रतिमाह 2 करोड़ रुपये लेते थे। जिसकी पुष्टि ईडी ने की है, इस मामले में आने वाले समय में और भी कई बड़े खुलासे होने के दावे किये जा रहे है। इन कारणों से कांग्रेस पार्टी को बीतें छह महीनों में बड़े छटके देखने को मिले है। जिससे इस बार का निकाय चुनाव कांग्रेस के लिए काफी मशकत भरा चुनाव हो सकता है।
इसे पढ़ें:- CG शराब घोटाला मामले में ईडी का बड़ा खुलासा; सिंडिकेट के कवासी लखमा निकले सरदार..
वहीं आज निकाय चुनाव की तैयारी के बीच कांग्रेस के नेता और प्रदेश के पूर्व सीएम रहे भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर के सेन्ट्रल जेल, विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करने पहुंचे है। जिसे लेकर उन्होंने अपने सोशल मीडिया एक्स पोस्ट पर जानकारी भी दी है। वे एक्स पोस्ट पर लिखते है कि, आज केंद्रीय जेल, रायपुर पहुँचकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, आदिवासियों की मुखर आवाज़ श्री कवासी लखमा जी एवं युवा नेतृत्व, भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव जी से मुलाकात की, यह तानाशाह सरकार जनहित और अधिकार के लिए उठने वाली आवाजों को षड्यंत्र कर खामोश कर देना चाहती है। लेकिन अंत में विजय सत्य की होगी।
इसे भी पढ़ें:- MLA देवेंद्र के वकील को हाईकोर्ट ने लगाई फटकार; पूर्व मंत्री की याचिका पर HC ने दिया अंतिम मौका..