Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Beer party in class room High Court took cognizance of the matter Chief Justice expressed displeasure
बिलासपुर। सोशल मिडिया में कुछ दिनों पहले सरकारी स्कूल में छात्राओं द्वारा बीयर पार्टी करने का मामला सामने आया था। अब इस मामले में हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया है। चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा की डिवीजन बेंच ने मामले में गहरी नाराजगी जताई है। कोर्ट ने पूछा है कि, स्कूल के क्लास रूम में बीयर की बॉटल कैसे पहुंची। क्या स्कूलों में स्टूडेंट्स की सुरक्षा के कोई उपाय नहीं हैं। इस मामले में कोर्ट ने आगामी 24 सितंबर को अगली सुनवाई का फैसला लिया है।
आपको बता दें कि, बीते दिनों मस्तूरी क्षेत्र के भटचौरा गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल में बीयर पार्टी की गई थी। छात्राओं द्वारा बीयर पार्टी करने का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद यह मामला सामने आया था। मामले की शिकायत के बाद शिक्षा विभाग की टीम जांच कर रही है। अब इस घटना पर हाईकोर्ट ने भी गहरी नाराजगी जाहिर की है।