CG News: Big action in rice scam, now food department officials will be questioned
रायपुर। छत्तीसगढ़ में 219 करोड़ से अधिक के चावल घोटाले की जांच जोर पकड़ती जा रही है। घोटाले की जांच के लिए गठित विधानसभा जांच समिति अब खाद्य विभाग के अफसरों से पूछताछ करेगी। चावल घोटाले की जांच के लिए गठित विधानसभा जांच समिति की बैठक पिछले बजट सत्र के दौरान 18 मार्च को हुई थी।
बता दें कि, जांच के लिए गठित समिति की यह सातवीं बैठक थी। समिति की पहली बैठक 12 अगस्त 2024 को हुई थी। इसके बाद 4, 5 और 30 सितंबर तथा 19 नवंबर और 11 दिसंबर 2024 को बैठकें हुई। सूत्रों के अनुसार, घोटाले में निदेशालय के अधिकारियों की संलिप्तता भी जांच के दायरे में आने की उम्मीद है।
राज्य में पिछले बजट सत्र के दौरान हुए चावल घोटाले की जांच के लिए विधानसभा ने एक समिति गठित की है। इस समिति में पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहले के अलावा दो पूर्व मंत्री राजेश मूणत और विक्रम उसेंडी के अलावा कांग्रेस के लखेश्वर बघेल और संगीता सिंह शामिल हैं। इस समिति के सचिव विधानसभा सचिव दिनेश शर्मा हैं। आगे की जांच के लिए खाद्य अधिकारियों, निरीक्षकों के साथ ही राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ के प्रबंधकों, ट्रांसपोर्टरों और राशन दुकान मालिकों को तलब किया जाएगा।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media