CG News: 15 Naxalites surrendered in Dantewada
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ सरकार की नक्सल उन्मूलन अभियान और नक्सली हिंसा से प्रभावित होकर आज दंतेवाड़ा जिले में तक़रीबन 15 नक्सलियों ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है, जिसमे से एक महिला नक्सली भी शामिल है। ये सभी नक्सली दंतेवाड़ा जिले में सक्रीय थे, जिहोने आज आत्मसमर्पण कर अपने हथियार डाल दिए है। इस सभी नक्सलियों को सरकार की नीतियों के अनुसार, 25,000 रुपए की आर्थिक सहायता और प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सरकार की अपील है कि, सभी नक्सली इसी प्रकार सरेंडर कर सरकार की नीतियों का लाभ उठाये।
बता दें कि, बेचापाल आरपीसी मिलिशिया के नौ सदस्य, सीएनएम और डीकेएमएस के सदस्य, पोटाली आरपीसी जनताना सरकार के एक अध्यक्ष, पल्लेवाया आरपीसी मिलिशिया और डॉक्टर टीम के दो सदस्य और हुर्रेपाल आरपीसी मिलिशिया और सीएनएम के तीन सदस्य माओवादी आत्मसमर्पण में सक्रिय रूप से शामिल थे। आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों ने अपने-अपने इलाकों में सड़कें खोदने और नक्सली बैनर और पोस्टर लगाने जैसी गतिविधियों में हिस्सा लिया। दंतेवाड़ा जिले में नक्सलवाद के उन्मूलन के लिए लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के नाम से अभियान चलाया जा रहा है।
यह अभियान बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदर राज पी., दंतेवाड़ा रेंज के उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा रेंज के सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक राकेश कुमार, दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक गौरव राय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्मृति राजनाला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूजा कुमार और दंतेवाड़ा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ सरकार की "पुनर्वास नीति" के तहतभटके हुए माओवादियों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए लगातार संपर्क एवं संवाद कर शासन की नक्सल पुनर्वास नीति का व्यापक प्रचार-प्रसार गांव-गांव तक कर रही है। इसके प्रभाव में लगातार शीर्ष माओवादियों सहित भटके हुए माओवादी आत्मसमर्पण कर रहे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media