ताजा खबर

CG News: शराब घोटाला मामले में EOW की रडार में 9 और अफसर, जल्द हो सकती है बड़ी कार्रवाई..

By: आशीष कुमार CHECKED BY LATA
RAIPUR
4/13/2025, 12:51:12 PM
image

CG News Big action may be taken soon in the liquor scam case

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने मामले की जांच में तक़रीबन 30 आबकारी अधिकारियों की संलिप्तता पाई है। ये अफसर जिलों में पदस्थ होकर अवैध तरीके से शराब बेचने के सिंडिकेट में सहयोग करते थे। इसमें से 21 अफसरों के नाम FIR में भी दर्ज हैं। बाकी 9 अफसरों की जानकारी जांच के दौरान मिली है।

ईओडब्ल्यू ने डेढ़ महीने पहले इन अफसरों पर मुकदमा चलाने के लिए अभियोजन स्वीकृति मांगी है। लेकिन, फाइल अभी तक नहीं लौटी। मंत्रालय के सूत्रों की मानें तो अगर अभियोजन स्वीकृति सरकार दे देती है तो आधा विभाग खाली हो जाएगा। जिलों में आबकारी अधिकारी ही नहीं बचेंगे। यही वजह है कि मामले में कोई भी अफसर जवाब देने को तैयार नहीं हो रहा है।

ईओडब्ल्यू ने होलोग्राम बनाने वाली प्राइम कंपनी का लैपटॉप जब्त कर रखा है। इस लैपटॉप को रिकवर करने के बाद अब इस शराब घोटाले का सही आंकड़ा सामने आया है। करीब 60 लाख पेटी के लिए नकली होलोग्राम बनाए गए थे। एक पेटी में 48 बोतल आती हैं। यानी 28 करोड़ 80 लाख बोतलें दो नंबर में बेची गईं। एक बोतल को 80 से 100 रुपए के बीच में बेचा जाता था। इस तरह करीब 2800 करोड़ की दो नंबर की शराब सरकारी दुकानों के जरिए बेची गई।

इसके आलावा जिलों में एक ही सीरियल नंबर के दो या उससे अधिक होलोग्राम प्रिंट किए जाते थे। एक सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज होता था बाकी को अवैध तरीके से सरकारी दुकानों में भेजा जाता था। इसका रिकॉर्ड अलग रखा जाता था। एक बोतल टैक्स सरकार को जाता था और उसी सीरियल नंबर से बेचे गए बाकी बोतलों का पूरा हिसाब किताब अधिकारियों और सिंडिकेट की जेब में जाता था। इसके लिए दुकान में दो गल्लों की व्यवस्था की गई थी। इसको ऑपरेट करने के लिए अलग सॉफ्टवेयर बनाया गया था। जिसे ऑपरेट करने का काम अरुणपति त्रिपाठी करता था। बाकी जिलों के अफसर इस दो नंबर की व्यवस्था को संरक्षण देने के साथ-साथ इसमें हिस्सेदार भी थे। इसके सबूत ईओडब्ल्यू को मिल चुके हैं।

मीडिया सूत्रों के अनुसार, इन अफसरों के नाम आये सामने, हुई है FIR

{जनार्दन कौरव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
{ अनिमेष नेताम, उपायुक्त
{ विजय सेन शर्मा, उपायुक्त
{ अरविंद कुमार पटले, सहायक आयुक्त
{ प्रमोद कुमार नेताम, सहायक आयुक्त
{ रामकृष्ण मिश्रा, सहायक आयुक्त
{ विकास गोस्वामी, सहायक आयुक्त
{ इकबाल खान, जिला आबकारी अधिकारी
{ नितिन खंडूजा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी
{ नवीन तोमर, सहायक आयुक्त मंजूश्री कसेर, जिला आबकारी अधिकारी
{ सौरभ बक्सी, सहायक आयुक्त
{ दिनकर वासनिक, सहायक आयुक्त
{ आशीष श्रीवास्तव, अतिरिक्त आयुक्त
{ अशोक सिंह, जिला आबकारी अधिकारी
{ मोहित जायसवाल, जिला आबकारी अधिकारी
{ नीतू नोतनी, उपायुक्त
{ रवीश तिवारी, सहायक आयुक्त
{ गरीब पाल दर्दी, जिला आबकारी अधिकारी
{ नोहर सिंह ठाकुर, जिला आबकारी अधिकारी
{ सोनल नेताम, सहायक आयुक्त

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media