Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Big meeting of BJP regarding civic elections
रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव का बिगुल बज गया है। प्रदेश की सभी पार्टियां अपनी चुनावी रणनिति बनने में जुट गई है। कल राजधानी में कांग्रेस की बड़ी बैठक के बाद आज छत्तीसगढ़ बीजेपी की बड़ी बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रदेश के मुख्यमंत्री साय, नितिन नबीन, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह समेत कई बड़े दिग्गज नेता उपस्थित है।
बता दें कि, नगरीय निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण को मुद्दा बनाते हुए कांग्रेस भाजपा को घेरने में जुटी है। कांग्रेस के आरोपों को नौटंकी करार देते हुए भाजपा के वरिष्ठ विधायक धरम लाल कौशिक ने कहा है कि, यह कोई बीजेपी का निर्णय नहीं है। सुप्रीम कोर्ट के गाइडलाइन के हिसाब से चुनाव हो रही है। ओबीसी वर्ग को पर्याप्त टिकट दिया जाएगा., कांग्रेस केवल भ्रम फैलाने का काम कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी मेयर पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर चर्चा की जा रही है। बैठक में बीजेपी की इलेक्शन कमेटी मेयर और नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशियों का नाम तय करेगी, जबकि नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नाम का चयन संभागीय समिति करेगी।