Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Big meeting of Congress regarding preparations for municipal elections
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई है। वहीं पुरे प्रदेश में आचार सहिता भी लागू कर दी गई है। इसी बीच निकाय चुनाव की तैयारी को लेकर बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस पार्टी की रायपुर जिला की चयन समिति आज बैठक कर रही है। इस बैठक में प्रत्याशियों के नामों को लेकर चर्चा की जा रही है।
बता दें कि, कांग्रेस के जिला कार्यालय गांधी मैदान में बैठक जारी है। जिसमें पूर्व विधायक विकास उपाध्याय, नगर निगम सभापति प्रमोद दुबे और महापौर ऐजाज ढेबर मौजूद है।एआईसीसी सचिव विकास उपाध्याय ने कहा बैठक में जिला स्तर के सभी पदाधिकारी मौजूद हैं. जिला स्तर पर रिपोर्ट बनाकर PCC को सौंपेंगे. PCC को रिपोर्ट बनाकर भेजेंगे और चर्चा करेंगे. ब्लॉक, प्रभारियों की बैठक के बाद जिला स्तर पर बैठक हो रही है. दावेदारों के नामों को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है. नाम जोड़ने का भी काम जिला की बैठक में हो रहा है, दावेदारों के गुण दोष के आधार पर चर्चा हो रही है।
इसे भी पढ़ें:- नगरीय निकाय चुनाव के बीच जिला कलेक्टर का आदेश; अब रविवार को भी खुलेगा रायपुर निगम..