Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Big news for Mahakumbh devotees of Chhattisgarh Railways canceled Sarnath Express for 76 days know the reason
रायपुर। छत्तीसगढ़ के महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, कोहरे के कारण रेलवे ने सारनाथ एक्सप्रेस को 2 दिसंबर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच कई तारीखों पर रद्द करने का फैसला लिया है।
बता दें कि, छत्तीसगढ़ में यह ट्रेन दुर्ग से छपरा के बीच चलती है, और प्रयागराज होकर गुजरने वाली एकमात्र ट्रेन है। महाकुंभ के दौरान इसे बंद करने से श्रद्धालुओं को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। प्रयागराज में कुंभ मेला के दौरान कई तारीखों पर कोहरे के कारण रद्द की गई सारनाथ एक्सप्रेस के सवाल पर रायपुर रेल मंडल के अफसरों के अनुसार इस ट्रेन को छपरा से रायपुर आने में ज्यादा दिक्कत होती है।
यहां से चलाने में कोहरे का कोई असर नहीं होता, परंतु छपरा तरफ से कैंसिल होने से दुर्ग तरफ से भी फरवरी तक प्रभावित होने की तारीखें जारी की गई है। इसे देखते हुए कुंभ मेला के दौरान एक स्पेशल ट्रेन प्रयागराज तक चलाने के प्लान पर विचार चल रहा है। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। उत्तर पूर्व रेलवे ने ट्रेन नंबर 15159/15160 छपरा-दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को घने कोहरे को रखते हुए 2 दिसम्बर 2024 से 27 फरवरी 2025 के बीच कई तारीखों में कैंसिल रहने की सूचना जारी की है। इसी दौरान प्रयागराज में कुंभ मेला लगेगा।
वहीं इधर छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने रेलवे प्रशासन के दिसंबर जनवरी और फरवरी के महीने में 76 दिन तक सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द करने के निर्णय की कड़ी आलोचना की है। समिति ने कहा हैं कि, महाकुंभ प्रयागराज में होने वाला है और ऐसे समय सारनाथ एक्सप्रेस को रद्द करना छत्तीसगढ़ राज्य के साथ घोर अन्याय है। समिति ने कहा कि, सारनाथ एक्सप्रेस में 22 डिब्बे लगते हैं। इस आधार पर एक बार में काम से कम 1500 यात्री उत्तर भारत की ओर यात्रा करते हैं या वहां से वापस छत्तीसगढ़ आते हैं। 76 दिन इस ट्रेन को रद्द करने का मतलब है, लगभग तीन लाख लोगों को यात्रा के सबसे सुलभ और सरल यातायात साधन रेलवे से से वंचित करना।
समिति ने सवाल उठाया की छत्तीसगढ़ में राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाई है और केंद्र में भी 11 में से 10 सांसदों को चुनकर भेजा है क्या छत्तीसगढ़ राज्य को इसके बाद भी भेदभाव का सामना करना पड़ेगा? छात्र युवा नागरिक रेलवे जोन संघर्ष समिति ने विस्तार से बताते हुए कहा कि, एक तरफ तो महाकुंभ के लिए रेलवे 150 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी में है वही छत्तीसगढ़ की छपरा से दुर्ग और दुर्ग से छपरा चलने वाली सारनाथ एक्सप्रेस को 3 महीने में 76 दिन तक के लिए रद्द कर दिया गया है। समिति ने कहा की रेलवे प्रशासन इसका कारण कोर होना बताता है यह तर्क अत्यंत हास्यास्पद है, ठंड के तीन महीना में किस दिन कोहरा होने वाला है। यह मौसम विज्ञानी भी एक सप्ताह के पहले नहीं बता सकते तो आज से किस-किस दिन कोहरा रहेगा या रेलवे प्रशासन को बताने के लिए क्या स्वयं भगवान उतरकर धरती पर आए हैं।
समिति ने छत्तीसगढ़ और भारत में दोनों जगह भारतीय जनता पार्टी की सरकार होने और उनके द्वारा हिंदू धर्म को बढ़ावा दिए जाने के दाव पर कठोर टिप्पणी करते हुए कहा कि, क्या छत्तीसगढ़ में हिंदू धर्म के लोग नहीं रहते जिन्हें प्रयागराज जाने का महाकुंभ में शामिल होने का अवसर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव नहीं देना चाहते हैं। छात्र युवा रेलवे जोन नागरिक संघर्ष समिति ने कहा कि, वास्तव में कड़ी ठंड के मौसम में भी सभी दिन कोर नहीं पड़ता कोहरे के दिन साल में अधिकतम 30 35 ही होते हैं। परंतु इसके लिए ऐसे कभी भी ट्रेन रद्द नहीं की जाती, अगर कोहरे के कारण ट्रेन रद्द करना सही निर्णय है तो उत्तर भारत में चलने वाली सभी ट्रेनों को इस तरह रद्द कर देना चाहिए। बता दें की, छात्र युवा नागरिक रेल जोन संघर्ष समिति ने रेलवे प्रशासन से इस निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की है, अन्यथा इसके विरोध में आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा।
ट्रेन नंबर 15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस 02, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28 एवं 30 दिसम्बर। जनवरी में 01, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 एवं 29 जनवरी। फरवरी में 01, 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24 एवं 26 फरवरी को यह गाड़ी दुर्ग के लिए नहीं चलेगी।
ट्रेन नंबर 15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस 03, 05, 08, 10, 12, 15, 17, 19, 22, 24, 26, 29 एवं 31 दिसम्बर। जनवरी में 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28 एवं 30 जनवरी तथा फरवरी में 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25 एवं 27 फरवरी को यह गाड़ी नहीं चलेगी।