Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Big statement of Chhattisgarh Women Minister Said Forms will be filled again regarding Mahtari Vandan Yojana portal will open soon
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश महिला मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा है कि, जिन महिलाओं को महतारी वंदन योजना का लाभ नहीं मिल रहा, उन्हें निकाय चुनाव के बाद फ़िर से मौका मिलेगा। जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए छत्तीसगढ़ सरकार फिर से पोर्टल खोलेगी। 38 हज़ार महिलाओं के खाते में त्रुटिवश पैसे नहीं जा रहे, उन्हें दूर किया जा रहा है। साथ ही अपात्र लाभार्थियों की भी स्क्रूटिनी की जा रही है।
बता दें कि, प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में "महतारी वंदन योजना" लागू किए जाने का निर्णय लिया गया है, जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।
इसे भी पढ़ें:- BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 'जनादेश परब' में हुए शामिल, सीएम साय ने महतारी योजना पर कही ये बड़ी बात..