CG News CGPSC released the prelims result More than 3000 candidates qualified
रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने आज राज्य सेवा परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। जो भी अभ्यर्थी सीजीपीएससी परीक्षा में शामिल हुए थे, वो अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि, इस परीक्षा में कुल 3737 कैंडिडेट पास हुए हैं, जिन्हें मुख्य परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।
आयोग ने कहा है कि, प्रीलिम्स परीक्षा के आधार पर मुख्य परीक्षा के लिए कुल पदों का 15 गुना यानी 3690 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया जाना था, लेकिन कैटेगरी वाइज अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 3737 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है।
आपको बता दें कि, इस परीक्षा के माध्यम से डिप्टी कलेक्टर, डीएसपी, आबकारी सब इंस्पेक्टर समेत 17 सेवाओं के 246 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित हुई थी। जारी परिणाम के अनुसार, कुल 3737 अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा (मेंस) के लिए क्वालीफाई किया है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media