Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News: CM Sai gave a grand welcome to Vice President Jagdeep Dhankhar who reached Bilaspur.
बिलासपुर। बिलासपुर आगमन पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का मुख्यमंत्री साय ने स्वागत किया। धनखड़ गुरु घासीदास विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगे। समारोह की अध्यक्षता कुलपति प्रो. आलोक कुमार चक्रवाल करेंगे और यह सिल्वर जुबली ऑडिटोरियम में होगा।
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ मेधावी छात्रों और शोधकर्ताओं को स्वर्ण पदक और डिग्री देकर सम्मानित करेंगे। मंच पर छात्रा मैथिली तिवारी और साहनवी झा को विश्वविद्यालय पदक से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही इतिहास विभाग के छात्र प्रभाव दुबे को स्वर्ण पदक मिलेगा। उल्लेखनीय है कि प्रभाव एक ऐसे छात्र हैं जिन्होंने स्नातक की पढ़ाई के दौरान भी स्वर्ण पदक हासिल किया था।
वहीं मंच के पीछे एक बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई गई है, जिस पर पूरे समारोह का सीधा प्रसारण किया जाएगा। साथ ही, जैसे ही पदक या डिग्री प्राप्त करने वाले मंच पर पहुंचेंगे, उनके नाम, विषय, फोटो और दिए जाने वाले पदक या डिग्री का पूरा विवरण क्रम से प्रदर्शित किया जाएगा।