CG News: CM Sai's review meeting, in-depth discussion with officials on cooperative department and Naxal eradication in the ministry
रायपुर। सीएम विष्णु देव साय आज मंत्रालय महानदी भवन में एक अहम बैठक कर रहे हैं। इस बैठक में सहकारिता विभाग की समीक्षा की जाएगी। इस दौरान वे नक्सलवाद उन्मूलन और नियद नेल्लानार से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा बस्तर पंडुम को लेकर भी चर्चा होगी। इस बैठक में सीएम साय के साथ उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा, मुख्य सचिव अमिताभ जैन और कई अन्य अधिकारी मौजूद हैं।
बता दें कि, बस्तर पंडुम 2025 की शुरुआत 12 मार्च को जिला स्तर पर हुई थी और अब यह अपने अंतिम चरण में है। अब तक दो स्तरों पर आदिवासी नृत्य, गीत, नाटक, वाद्य यंत्र, पारंपरिक परिधान और आभूषण, शिल्प, चित्रकला के साथ ही आदिवासी व्यंजन और पारंपरिक पेय पदार्थों से जुड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित की जा चुकी हैं। आज यानी 1 अप्रैल से 3 अप्रैल तक दंतेवाड़ा में संभागीय आयोजन होगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 4 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे। 5 अप्रैल की सुबह वे दंतेवाड़ा जाएंगे। मां दंतेश्वरी के मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वे बस्तर पंडुम के समापन समारोह में शामिल होंगे। खास बात यह है कि मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास 'बस्तर के राम' की कथा सुनाएंगे।
नियद नेल्लानार छत्तीसगढ़ सरकार की एक योजना है जिसका उद्देश्य माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को आवश्यक सेवाएँ प्रदान करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से, इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, बिजली और सड़क के बुनियादी ढाँचे तक सुविधाएं पहुँच रही है। वहीं नियद नेल्लानार योजना के तहत माओवाद से प्रभावित क्षेत्रों में नए सुरक्षा शिविर स्थापित किए जा रहे हैं। आस-पास के गांवों में सड़क, पुल और पुलिया जैसी बुनियादी सुविधाओं का निर्माण किया जा रहा है। इन गांवों में बिजली भी पहुंच रही है। शिक्षा, स्वास्थ्य और सार्वजनिक वितरण प्रणाली के माध्यम से निवासियों को सस्ती खाद्य आपूर्ति का लाभ मिल रहा है। समुदाय को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत घरों में गैस सिलेंडर मिल रहे हैं। यह पहल माओवाद प्रभावित क्षेत्रों के लोगों को सरकारी कार्यक्रमों का लाभ उठाने में सक्षम बना रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो रहा है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media