ताजा खबर

MP News: BJP नेता गौरव तिवारी की मांग पर रेल मंत्री ने दी बड़ी सौगात; रीवा- आनंद विहार ट्रेन के बदले गए डिब्बे, मिले नये कोच..

By: आशीष कुमार
BHOPAL
4/3/2025, 7:54:57 PM
image

MP News On the demand of BJP leader Gaurav Tiwari the Railway Minister gave a big gift

भोपाल। रीवा से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को जोड़ने वाली एकमात्र सुपरफास्ट ट्रेन, रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस के यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। वर्षों से ट्रेन के पुराने और जर्जर हो चुके डिब्बों (कोच) को अब नए, आधुनिक कोचों से बदल दिया गया है। इस बदलाव से न केवल यात्रा आरामदायक होगी, बल्कि साफ-सफाई और सुविधाओं में भी सुधार आएगा, जिसका इंतजार यात्री लंबे समय से कर रहे थे।

खस्ताहाल कोचों से यात्री थे परेशान

विगत कई वर्षों से रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस के एयर कंडीशन (AC), स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कोचों की हालत काफी खराब थी। सीटों की बदहाली, गंदगी और सुविधाओं की कमी के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। यह ट्रेन रीवा को उत्तर प्रदेश के कई जिलों और दिल्ली से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण जरिया है, जिसका उपयोग बड़ी संख्या में लोग, खासकर इलाज, शिक्षा और अन्य जरूरी कामों के लिए करते हैं। कोचों की खराब हालत के चलते, अच्छा राजस्व देने के बावजूद, कई बार यात्री ट्रेन की बजाय सड़क मार्ग से महंगा और लंबा सफर करने को मजबूर होते थे।

BJP नेता ने रेल मंत्री से की थी मांग

यात्रियों की इस गंभीर समस्या को संज्ञान में लेते हुए रीवा लोकसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता गौरव तिवारी ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने विगत 31 जनवरी 2025 को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के दौरान श्री तिवारी ने रीवा-आनंद विहार सुपरफास्ट ट्रेन (अप और डाउन दोनों) की पूरी रैक (सभी कोच) को तत्काल बदलने का पुरजोर अनुरोध किया था।

आश्वासन हुआ पूरा, ट्रेन में लगे नए डिब्बे

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गौरव तिवारी के अनुरोध को गंभीरता से लेते हुए सकारात्मक प्रतिक्रिया दी थी और आश्वासन दिया था कि अगले तीन महीनों के भीतर ट्रेन की रैक को पूरी तरह से बदल दिया जाएगा। अपने वादे को निभाते हुए और विंध्य क्षेत्र के निवासियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, रेल मंत्रालय ने तय समय सीमा के भीतर ही रीवा-आनंद विहार ट्रेन में नए कोच लगाने का कार्य पूरा कर दिया है।

मार्च 2025 के महीने में चरणबद्ध तरीके से स्लीपर और सामान्य श्रेणी के कई नए कोच (जैसे कोच नं. 173122, 202318, 212860, 242866, 232795, 231913 आदि) ट्रेन में जोड़े गए हैं, और अब पूरी ट्रेन नए कोचों के साथ संचालित हो रही है। हाल ही में महाकुंभ के दौरान भी इस ट्रेन का यात्रियों ने भारी उपयोग किया था, और उस समय भी रेल कर्मियों ने बेहतर प्रबंधन दिखाया था।

यात्रियों और कर्मचारियों ने जताया आभार

ट्रेन में नए कोच लगने से यात्रियों के साथ-साथ ट्रेन में कार्यरत अटेंडर और सफाई कर्मचारियों में भी खुशी का माहौल है। उन्होंने बेहतर कामकाजी माहौल और यात्रियों की सुविधा में सुधार के लिए रेल मंत्री और मंत्रालय का धन्यवाद ज्ञापित किया है। वहीं, भाजपा नेता गौरव तिवारी ने भी विंध्यवासियों की ओर से रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, "यह हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नए भारत के विजन का परिणाम है, जिनके मार्गदर्शन में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी भारतीय रेलवे को निरंतर नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं और जनहित में तेजी से निर्णय ले रहे हैं।"

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media