Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। रायपुर नगर पालिका निगम के निर्वाचित परिषद का कार्यकाल आज यानी 5 जनवरी को खत्म हो गया है, कल से कलेक्टर बतौर प्रशासक कामकाज संभालेंगे, लेकिन इसके पहले ही महापौर एजाज ढेबर ने प्रशासक के हाथों में निगम का कामकाज सौंपने से इनकार कर नया विवाद पैदा कर दिया है।
आपको बता दें कि, महापौर एजाज ढेबर ने अपने औपचारिक कार्यकाल के अंतिम दिन कार्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि, हम अपने कार्यकाल को खत्म नहीं मानेंगे। चुनाव में देरी हमारी वजह से नहीं हुआ है। 70 पार्षदों को जनता ने चुना है।
उन्होंने कहा कि, हम रायपुर शहर को एक प्रशासक के हाथ में नहीं दे सकते। हम रायपुर की जनता के लिए सभी वार्डों के कार्य को देखते रहेंगे। जैसे ही नई परिषद आएगी, हम उसको अपना काम सौंप देंगे।
इसके साथ ही एजाज ढेबर ने कार्यकाल ख़त्म होने पर कहा, कि मैं डंके की चोट पर कह सकता हूं कि, मर्दों की तरह काम करके आया हूं। बीजेपी ने भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए हैं। लेकिन पांच साल में एक भी साबित नहीं कर पाए। जब मैं महापौर बना तो सब कहने लगे मुस्लिम महापौर बन गया, क्या मुस्लिम होना पाप है? मैंने बिना जात-पात के, भेदभाव के सभी के लिए काम किया। उन्होंने अपनी उपलब्धि गिनवाते हुए कहा कि, मेरे कार्यकाल में राजधानी रायपुर में पीलिया से एक भी मृत्यु नहीं हुई, यह बहुत बड़ी उपलब्धि है।