CG News: Chaitanya Baghel will appear in ED office today
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बहुचर्चित शराब घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई जारी है। आज एजेंसी पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पूछताछ कर सकती है। जांच एजेंसी ने चैतन्य को समन जारी कर आज पूछताछ के लिए बुलाया है।
बता दें कि, 10 मार्च को प्रवर्तन निदेशालय ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य के आवास समेत 14 ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन तलाशियों के बाद पता चला कि भूपेश बघेल के आवास से भारी मात्रा में नकदी बरामद हुई है, जिसके बाद ईडी ने नकदी का हिसाब लगाने के लिए दो कैश काउंटिंग मशीनें मंगवाईं।
इसके बाद ईडी की टीम ने चैतन्य को नोटिस जारी किया। हालांकि, उन्होंने अतिरिक्त समय मांगा। ईडी ने 15 मार्च की तारीख तय की। आज 15 मार्च है और चैतन्य बघेल के ईडी दफ्तर पहुंचकर अपना जवाब पेश कर सकते है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media