Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Chhattisgarh daughter Divya Aggarwal won bronze medal in Hong Kong brought glory to the state
रायपुर। छत्तीसगढ़ की बेटी “दिव्या अग्रवाल” ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति से मान्यता प्राप्त अंतरराष्ट्रीय म्यू थाई संस्था IFMA और एशियाई संस्था FAMA के द्वारा हांगकांग में आयोजित ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में यूनाइटेड म्यू थाई एसोसिएशन इण्डिया के माध्यम से भारत का प्रतिनिधित्व कर हांगकांग में काँस्य पदक जीतकर भारत और प्रदेश का मान बढ़ाया है।
बता दें कि, ईस्ट एशिया म्यू थाई चैंपियनशिप में “ब्लू कॉर्नर” से दिव्या अग्रवाल का सेमीफाइनल में “रेड कार्नर” से हांगकांग की खिलाड़ी होई ई वॉन्ग” से मुकाबला हुआ। जिसमें भारत की दिव्या अग्रवाल को दो कॉउंट मिलने के बाद “प्लेयर सेफ्टी” पॉवर का उपयोग करते हुए सेन्टर रेफरी ने मुकाबला वही रोक दिया गया और हांगकांग की खिलाड़ी को विजेता घोषित किया और दिव्या अग्रवाल को काँस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
राज्य म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू और महासचिव अनीस मेमन ने जानकारी देते हुए बताया कि, फाइनल प्रवेश के लिए जोर आजमाइश करते “बगैर चेस्ट गार्ड” के खेले जाने वाले “फुल कॉन्टैक्ट गेम” में दोनो महिला खिलाड़ियों ने पूरा जोर लगा दिया। पंच, किक, नी, एल्बो के विभिन्न अनवरत वार करते हुए दोनो खिलाड़ी जबरदस्त खेल रहे थे।