Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Deadly attack on hospital operator complaint lodged in police station know the whole matter
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक बड़ी सामने आ रही हैं। बता दें कि, यहां भिलाई के खुर्सीपार स्थित आई एम आई हॉस्पिटल के संचालक राजेश कुमार पर कुछ लोगों ने मारपीट करते हुए उन पर जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी की अनुसार, पूरी घटना 2 नवम्बर देर रात की है। जब अस्पताल के संचालक राजेश कुमार ने खुर्सीपार थाने में लिखित में शिकायत दर्ज कराई और बताया कि, राजीव नगर का रहने वाला अमित मौर्य उनके पास इलाज के लिए देर रात उनके अस्पताल आया था, उसके पैर में चोट लगी हुई थी, उसे भर्ती होने के लिए कहा गया।
उसने भर्ती होने से मना कर दिया जिसके बाद प्राथमिक इलाज का खर्च 700 रुपए मांगा गया, तो अमित मौर्य ने आक्रोशित होकर डॉक्टर के साथ गाली गलौज की और उसे जान के से मारने की धमकी देने लगा, उसके बाद अमित मौर्य ने डॉक्टर से कहा कि, वह उल्टा एक हजार रुपए उसे दे, क्योंकि उसे शराब पीना है डॉक्टर ने मना किया तो उसके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगा। वहीं यह पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया तो, वही डॉक्टर को आंख सीने और पेट में चोट भी आई है। फिलहाल इस पूरे मामले पर अब खुर्सीपार पुलिस अमित मौर्य की पतासाजी कर रही है।