Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में मेडिकल प्रमाण पत्र में फर्जीवाड़ा पर सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। इस कड़ी में कवर्धा जिला अस्पताल के नेत्र सहायक अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है।
बता दें कि, दिव्यांग संघ ने मेडिकल जांच में फर्जीवाड़ा की शिकायत की थी। शिकायत सही पाए जाने पर मामले में कवर्धा जिला अस्पताल के नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जॉय को निलंबित कर दिया गया है। उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र साजा में पदस्थ किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त संचालक ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं।
जानकारी के अनुसार, पूरा मामला मई 2021 का है। राज्य सरकार ने आरक्षक भर्ती की वैकेंसी जारी की थी। इसमें 2 युवाओं ने फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट के आधार पर पुलिस आरक्षक की नौकरी हासिल कर ली थी। मेडिकल सर्टिफिकेट फर्जी होने की शिकायत पर उक्त युवाओं का राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज में मेडिकल बोर्ड से दोबारा मेडिकल चेकअप करवाया गया। जिसमें दोनों युवा अनफिट पाए गए। इससे फर्जी सर्टिफिकेट बनाए जाने की पुष्टि हो गई। दोनों आरक्षकों को पूर्व में ही बर्खास्त किया जा चुका है। वही फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट की जांच पिछले 4 साल से चल रही थी, जिस पर अब जाकर कार्यवाही हुई है। नेत्र सहायक अधिकारी मनीष जॉय को निलंबित करने के अलावा उनके खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश दिए गए है।