CG News Famous bhajan singer Hansraj Raghuvanshi reached Kawardha to attend Bhoramdev Mahotsav
रायपुर। छत्तीसगढ़ की ऐतिहासिक, पुरातात्विक व धार्मिक धरोहर भोरमदेव में आज बुधवार शाम से भोरमदेव महोत्सव शुरू हो जाएगा। यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की समृद्ध कला, संस्कृति व परंपरा समेत ऐतिहासिक महत्व के स्थलों की ख्याति, वैभव, समृद्ध इतिहास को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यटन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने की श्रृंखला को आगे बढ़ाएगा।
बता दें कि, यह महोत्सव दो दिनों का है, जिसमें आज बुधवार को पहले दिन भजन संध्या में अंतराष्ट्रीय सुप्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी अपनी मधुर आवाज से शिव भक्ति की महिमा भजनों की शानदार प्रस्तुति देंगे। वे कवर्धा पहुंच चुके है। हंसराज रघुवंशी ने कवर्धा विधायक व डिप्टी सीएम विजय शर्मा से उनके निवास स्थान पर मुलाकात की। हंसराज रघुवंशी ने भोरमदेव महोत्सव में अपनी आगामी भजन प्रस्तुति को लेकर मीडिया से बातचीत की।
गायक रघुवंशी ने कहां कि, "मैं छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले स्थित बाबा भोरमदेव की पवित्र नगरी में भोरमदेव महोत्सव के मंच पर भजन प्रस्तुत करूंगा। यह मेरे लिए अत्यधिक सम्मान की बात है कि, विजय शर्मा के विशेष आग्रह पर मैं इस भव्य आयोजन का हिस्सा बन रहा हूं।"
उन्होंने कहा कि, यह महोत्सव छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर को बढ़ावा देने का एक शानदार अवसर है व मुझे गर्व है कि, मुझे इस दिव्य अवसर पर अपनी भक्ति संगीत की प्रस्तुति देने का मौका मिल रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि, उनके भजनों से श्रद्धालुओं को भोरमदेव बाबा का आशीर्वाद प्राप्त होगा व महोत्सव का अनुभव उनके दिलों में एक विशेष स्थान बनाएगा। गायक रघुवंशी ने कहा कि, वह बाबा भोरमदेव की पूजा अर्चना कर भारत छत्तीसगढ़ समेत कबीरधाम जिले की खुशहाली की कामना करेंगे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media