CG News Female lecturer caught red handed while cheating during board exams
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम के दौरान उसलापुर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में एक महिला लेक्चरर को नकल कराते रंगे हाथों पकड़ा गया है। जिसे अब DPI ने सस्पेंड कर दिया है, जिसे लेकर आदेश भी जारी किये गए है।
जानकारी के अनुसार, बिलासपुर जिले में 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा में नक़ल संबंधी जांच के लिए 6 उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था, जो की जिले के हर स्कूल में जाकर जांच कर रही थी। जिसमें 36 अधिकारी शामिल थे। बोर्ड एग्जाम के दौरान 17 मार्च को लोक शिक्षण संचालनालय के अधिकारियों ने जिले के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया था। इस दिन दसवीं बोर्ड की सामाजिक अध्ययन विषय की परीक्षाएं चल रही थी। अफसर जब शहर से लगे तखतपुर विकासखंड के उसलापुर स्थित गवर्नमेंट हायर-सेकेंडरी स्कूल पहुंचे, तब वहां ड्यूटी करने वाली लेक्चरर रंजना शर्मा कक्ष क्रमांक 5 में स्टूडेंट को प्रिंटेड नकल सामग्री देते हुए पकड़ी गई।
अफसरों ने इसका प्रतिवेदन बनाकर लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) को दिया था, जिस पर संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने नकल कराने वाली लेक्चरर रंजना शर्मा को सस्पेंड करने का आदेश दिया है। 28 मार्च को जारी आदेश में कहा गया है कि, उनका यह कृत्य पदीय दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही और अनुशासनहीनता है। उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय रहेगा।
बोर्ड एग्जाम में लेक्चरर के नकल कराने का मामला सामने आने के बाद अब शिक्षा विभाग भी सवालों के घेरे में आ गया है। कहा जा रहा है कि परीक्षा के बाद विभाग के अफसरों ने जिले में एक भी नकल प्रकरण नहीं बनने के नाम पर वाहवाही लूट थी। वहीं, उड़नदस्ता दल के कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ रहा है। कहा जा रहा है कि जब स्कूल में टीचर नकल करा रही थी, तब स्थानीय टीम को यह सब पता कैसे नहीं चला।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media