CG News: Gautam Gambhir arrives in Raipur to inaugurate Cricketfest 2025
रायपुर। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर अपने तय कार्यक्रम के अनुसार राजधानी रायपुर पहुंच चुके हैं। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा, "क्रिकफेस्ट 2025 से खिलाड़ियों को काफी प्रेरणा मिलेगी, खासकर छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को, जिन्हें बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और वे राज्य और फिर देश के लिए खेलेंगे।”
वे यहां क्रिकफेस्ट 2025 के भव्य आयोजन का उद्घाटन करेंगे। साथ ही, वे छात्रों को नेतृत्व कौशल और क्रिकेट तकनीक सिखाएंगे। समारोह के दौरान गौतम गंभीर चयनित छात्रों के साथ एक विशेष मेंटरिंग सत्र में भाग लेंगे, जहां वे सीधे उनसे जुड़ेंगे और क्रिकेट की बारीकियां सिखाएंगे। इसके अलावा, गंभीर क्रिकेट फेस्ट 2025 के लिए एक विशेष जर्सी का अनावरण करेंगे। इस खास मौके पर उनके साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव और छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबिन शाह भी मौजूद रहेंगे।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media