

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

CG News: Snakes found in operation theatre in Raigarh hospital, delivery of pregnant women stopped in MCH for 3 days, fear prevails among nurses
रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से एक खबर सामने आयी है। जहां अस्पताल के कर्मचारी मरीजों के साथ-साथ सांपों से भी परेशान हैं। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (एमसीएच) सुविधा के ऑपरेशन थियेटर में सांपों के निकलने के कई मामले सामने आए हैं। नतीजतन, एमसीएच में गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी रोक दी गई है।
गर्भवती महिलाओं को अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रेफर किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज एमसीएच के पास स्थित है, जो पहाड़ों और जंगलों के बीच स्थित है। नतीजतन, इस क्षेत्र में अक्सर सांप देखे जाते हैं। हाल के दिनों में सांपों के बच्चे भी देखे गए हैं।
यहां काम करने वाली नर्सें अब लगातार सांपों के दिखने के कारण डर के साये में अपना काम कर रही हैं। उन्हें लगातार सतर्क रहना पड़ता है, अपने आस-पास की जगहों पर नज़र रखनी पड़ती है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि कोई सांप न निकल आया हो। ऑपरेशन रूम में और उसके आस-पास छोटे-छोटे सांप देखे गए हैं, जिससे नर्सिंग स्टाफ़ की चिंता बढ़ गई है।
क्षेत्र के कर्मचारी सांपों के लगातार दिखने से परेशान हैं और उनके स्थायी निवास स्थान का पता लगाने का प्रयास कर रहे हैं। हालांकि, अस्पताल के आसपास ऐसा कोई स्थान नहीं मिला। नतीजतन, सभी वॉश बेसिन, पाइपलाइन और अन्य खुले स्थानों को सील कर दिया गया है। इसके अलावा, खिड़कियों को भी बंद रखा जा रहा है।
वहीं स्टाफ नर्सों ने सांप निकलने के कारण डिलवरी रुकने की सूचना अपने वरिष्ठ अधिकारियों को दी। इसके बाद जिला एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत अपनी टीम के साथ एमसीएच पहुंचे। उन्होंने ऑपरेशन थियेटर और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। फिलहाल उन्होंने खिड़कियां बंद रखने के निर्देश दिए हैं।