

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार

Korba Triple Murder Case: Police make sensational revelation, three killed after being deceived by a tantrik, 6 accused arrested
कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में सामने आए चर्चित ट्रिपल मर्डर केस का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तांत्रिक सहित कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने तंत्र-मंत्र के जरिए 5 लाख रुपये को 2 करोड़ 50 लाख रुपये करने का लालच देकर तीन लोगों की नायलॉन रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी।
क्या है पूरा मामला
यह सनसनीखेज घटना 11 दिसंबर को थाना उरगा क्षेत्र के ग्राम कुदरी स्थित एक फार्म हाउस में सामने आई थी, जहां तीन व्यक्तियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की गंभीरता को देखते हुए विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी तांत्रिक आशीष दास ने मृतकों नितेश रात्रे, असरफ मेमन और सुरेश साहूको तंत्र-मंत्र के जरिए रकम कई गुना करने का झांसा देकर फार्म हाउस बुलाया था।
तंत्र-मंत्र के नाम पर एक-एक कर हत्या
10 दिसंबर की रात, आरोपी तांत्रिक अपने साथ नायलॉन रस्सी, नींबू, नारियल, अगरबत्ती और अन्य तांत्रिक सामग्री लेकर फार्म हाउस पहुंचा। उसने मृतकों को तंत्र प्रक्रिया के बहाने कमरे के बाहर रस्सी पकड़कर खड़ा रहने को कहा और फिर एक-एक कर कमरे के अंदर बुलाया। पहले नितेश रात्रे को अंदर बुलाकर उसके गले में नायलॉन रस्सी डाली गई। बाहर खड़े अन्य आरोपियों ने रस्सी खींचकर उसका गला घोंट दिया। इसी तरह असरफ मेमन और सुरेश साहू की भी हत्या कर दी गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।
अस्पताल ले जाने पर मौत की पुष्टि
घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने तीनों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। प्रारंभ में सिविल लाइन, रामपुर थाना में मर्ग कायम किया गया, लेकिन घटनास्थल उरगा थाना क्षेत्र में होने के कारण मामला थाना उरगा ट्रांसफर किया गया।
पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में तीनों की मौत का कारण Asphyxia due to ligature strangulation (नायलॉन रस्सी से गला घोंटने के कारण दम घुटना) बताया गया। मृत्यु की प्रकृति Homicidal (हत्या) पाई गई।
थाना उरगा में अपराध क्रमांक 544/2025 के तहत धारा 103(1), 61(2), 3(5) भारतीय न्याय संहिता (BNS) में मामला दर्ज किया गया।
6 आरोपी गिरफ्तार, बड़ी बरामदगी
विशेष जांच टीम ने तकनीकी साक्ष्य, भौतिक सबूत और आरोपियों के मेमोरेंडम बयान के आधार पर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जब्त सामग्री में शामिल:
नायलॉन रस्सी
तंत्र-मंत्र सामग्री
मोबाइल फोन
मोटरसाइकिल, स्कूटी, इनोवा कार
नगद 5 लाख रुपये
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
1. आशीष दास (24), निवासी – कमेल बिहार, बिलासपुर
2. राजेन्द्र जोगी (75), निवासी – जरहाभांठा, बिलासपुर
3. केशव सूर्यवंशी (55), निवासी – घुरू, सकरी, बिलासपुर
4. अश्वनी कुर्रे (42), निवासी – अमेरि, सकरी, बिलासपुर
5. संजय साहू उर्फ लव कुमार साहू (46), निवासी – मोदर, सीपत, बिलासपुर
6. भागवत प्रसाद (48), निवासी – मुड़ापार बाजार, मूल निवासी – जांजगीर-चांपा
न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपी
पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। मामले में आगे की विवेचना जारी है।