Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Heavy collision between truck and car 2 people died 5 seriously injured in the accident
रायपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। नेशनल हाईवे 43 पर तेज रफ्तार ट्रक और कार के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई जिसमे 2 लोगों की मौके पर मौत हो गई। जबकि 5 की हालत गंभीर बताई जा रहीं हैं। जिन्हे इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है।
जानकारी के अनुसार, कार सवार लोग जनकपुर (मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर) से रांची जा रहे थे, तभी नेशनल हाईवे 43 पर बालाछापर के पास कार को सामने से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं कार में सवार अन्य चार लाेग गंभीर रूप से घायल हाे गए हैं सभी घायलाें काे जिला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रांची रेफर कर दिया गया है. घटना के बाद ट्रक ड्राईवर माैके पर ट्रक छाेड़कर फरार हाे गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और फरार चालक की तलाश जारी है। जशपुर सिटी कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू कर दी है।
घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए सिटी कोतवाली के प्रभारी रवि शंकर तिवारी जानकारी देते हुए बताया कि, ग्राम गम्हरिया के लकड़ी डिपो के पास तड़के सुबह ट्रक ओर कार में आमने सामने भिड़त हो गई इस घटना में 2 लोगो की मौत हो गई है। वही कार चालक सहित 5 लोग घायल हो गए है। उन्होंने बताया कि, ग्राम जनकपुर मनेन्द्रगढ़ के रहने वाले कुछ लोग घूमने पत्थलगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खरखट्टा आये हुए थे, व आज सुबह खरखट्टा से रांची जा रहे थे। इस दौरान गम्हरिया लकड़ी डीपो के पास सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत हो गई, भिड़त इतनी जबरदस्त थी कि, कार के परखच्चे उड़ गए।
उन्होंने बताया कि, इस घटना में अमन लकड़ा पिता धनसाय लकड़ा, उम्र 18 साल,जनकपुर मनेन्द्रगढ़ एवं नेहरू बाखला पिता राफेल बाखला उम्र 38 साल निवासी खरखट्टा की मौत हो गई। वही अनन्या बेक,ज्योति बेक,प्राची लकड़ा,धन साय लकड़ा, घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां से उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है, वही कार चालाक उमेश बेक को हल्की चोटें आई है। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया जिसकी तलाश पुलिस कर रही है ट्रक कको कब्जे में ले लिया गया है। वही मृतकों का पंचनामा की कार्यवाही के साथ पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।