Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG NEWS: Important suggestions of OP Chaudhary in the GST Council meeting
रायपुर। राजधानी दिल्ली स्थित मध्य प्रदेश भवन में आज जीएसटी परिषद की बैठक हुई, जिसमें वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत क्षतिपूर्ति उपकर के भविष्य को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री ने की और इसमें छत्तीसगढ़ समेत विभिन्न राज्यों के वित्त मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया।
बता दें कि, GST परिषद की बैठक में छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी और वित्त सचिव मुकेश बंसल की मौजूदगी अहम रही। मंत्रिस्तरीय समूह में असम, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, पंजाब, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के सदस्य शामिल हैं। यह समूह GST प्रणाली की मजबूती और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए सिफारिशें पेश करेगा। GST परिषद, जो देश में अप्रत्यक्ष कराधान के समन्वय और एकरूपता के लिए जिम्मेदार संवैधानिक निकाय है, इस मामले पर अंतिम निर्णय लेगी।