Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Naxalites kill villager on charges of informer atmosphere of panic in the area
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से नक्सलियों की एक बार फिर कायराना करतूत सामने आई हैं। बता दें कि यहां नक्सलियों ने निर्दोष ग्रामीण की पुलिस मुखबिरी के आरोप के धारदार हथियार से हत्या कर दी हैं। जिसके बाद से पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हैं।
जानकारी के मुताबिक, पुतकेल निवासी दिनेश पुजारी पिता मुतैया उम्र 35 वर्ष को नक्सलियों ने रात में मौत के घाट उतारा है। घटना स्थल पर माओवादियों के पामेड़ एरिया कमेटी द्वारा जारी पर्चा मिला है, जिसमें मृत ग्रामीण पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाते हुए हत्या करना बताया गया है। बासागुड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई कर रही।