Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Order issued to celebrate Veer Bal Diwas in all the districts of Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ के स्कूली विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ शासन ने वीर बाल दिवस के अवसर पर 26 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिलों के स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है। बता दें कि, इस दिन सभी कलेक्टरों को जिलें में स्थित विद्यालयों में वीर बाल दिवस के अवसर पर स्कूलों में भाषण प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्देश जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार, वीर बाल दिवस खालसा के चार साहिबजादों के बलिदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। अंतिम सिख गुरु गोबिंद सिंह के छोटे बच्चों ने अपने आस्था की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे। यह उनकी कहानियों को याद करने का भी दिन और यह जानने का भी दिन है कि, कैसे उनकी निर्मम हत्या की गई- खासकर जोरावर और फतेह सिंह की। सरसा नदी के तट पर एक लड़ाई के दौरान दोनों साहिबजादे को मुगल सेना ने बंदी बना लिया था। इस्लाम धर्म कबूल नहीं करने पर उन्हें क्रमशः 8 और 5 साल की उम्र में कथित तौर पर जिंदा दफन कर दिया गया था।