Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
IED blast foiled: 3 Naxalites arrested, 3 kg IED and explosive material recovered
दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा पुलिस ने आईईडी ब्लास्ट मामले में अरनपुर थाना क्षेत्र के मुलेरा मार्ग से तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में एक लाख रुपए का इनामी नक्सली नेता कोवासी देवा, ककाड़ी पंचायत का सीएनएम सदस्य पांडू मुचाकी और जोगा कवासी शामिल हैं।
गिरफ्तार तीनों नक्सलियों के पास से 3 किलो का कमांड आईईडी बम, एक प्रेशर आईईडी बम, डेटोनेटर वायर और विस्फोटक सामग्री बरामद की गई। डीआरजी, सीएएफ, बस्तर फाइटर्स और अरनपुर थाने के जवानों द्वारा संयुक्त सर्चिंग अभियान चलाया गया।
वहीं दो दिन पहले यानी 20 दिसंबर को नारायणपुर जिले से नक्सलियों से जुड़ी एक और घटना सामने आई है। IED ब्लास्ट में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के दो जवान घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।