Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
PCC CHIEF ON LAKHMA HOUSE ED RAID
रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज आज अपने दिल्ली से वापस लौट चुके हैं। उन्होंने प्रदेश में आगामी नगरीय निकाय चुनाव और जिला अध्यक्षों की सूची को लेकर तथा बीते शनिवार को लखमा के घर ईडी की कार्यवाई पर बड़ा बयान दिया हैं।
उन्होंने कहा हैं की, मैंने प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट से मुलाकात की हैं, जिसके बाद कांग्रेस जिलाध्यक्षों की सूची को लेकर सहमति बन गई है और प्रदेश प्रभारी ने भी इसको हरी झंडी दे दी है। पार्टी के प्रति समर्पित रहने वालों को मौका दे रहे हैं। जिला अध्यक्षों की सूची जनवरी में आएगी।
वहीं लखमा के घर ईडी की कार्रवाई को लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि, जब-जब चुनाव नजदीक आता है तब-तब चुनावी प्रक्रिया में दखल देने के लिए ईडी की टीम कार्रवाई करती है। भाजपा को नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव में हार का डर है, इसलिए ईडी के माध्यम से कांग्रेस नेताओं को डराया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें:- कवासी लखमा से 14 घंटे तक चली पूछताछ; ईडी की कार्रवाई: कांग्रेस नेता कुशवाहा के घर भी दबिश