ताजा खबर

CG News: छत्तीसगढ़ के 11 लाख घरों में इस तारीख से शुरू होगी प्रीपेड मीटर की सुविधा; जानिए कितने का करवाना होगा रिचार्ज..

By: आशीष कुमार, CHECKED BY- SHUBHAM SHEKHAR
RAIPUR
3/17/2025, 5:43:43 PM
image

CG News Prepaid meter facility will start in 11 lakh houses of Chhattisgarh from this date

रायपुर। छत्तीसगढ़ के लगभग 11 लाख घराें में जून से बिजली का बिल नहीं आएगा। इन बिजली उपभाेक्ताओं काे अपने घर लगे प्रीपेड स्मार्ट मीटर काे ही रिचार्ज करना हाेगा। साल के अंत तक शेष प्रदेश के 42 लाख घराें में भी स्मार्ट मीटर रिचार्ज सिस्टम शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार के रिवेम्पड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत ये मीटर लगाए जा रहे हैं। स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में छत्तीसगढ़ देश में तीसरे नंबर पर पहुंच गया है। इस योजना के तहत कृषि उपभोक्ताओं को छोड़कर सभी उपभोक्ताओं के यहां प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। छत्तीसगढ़ के अलावा बिहार, गुजरात, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा और दमन-दीव में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

बताया गया है कि, इस मीटर की मैनुअल रीडिंग की आवश्यकता नहीं हाेगी। कर्मचारी स्टेशन से ही प्रत्येक घर की बिजली की खपत की गणना कर सकते हैं। आंकड़ों की बात करें तो राजधानी रायपुर स्मार्ट मीटर लगाने के मामले में रायपुर दो लाख 59 हजार मीटर के साथ पहले नंबर पर है। जबकि बिलासपुर में में एक लाख नौ हजार स्मार्ट मीटर लग चुके हैं। इसी तरह धमतरी में 98 हजार, बलौदाबाजार में 78 हजार, महासमुंद में 82 हजार, राजनांदगांव में 67 हजार, जांजगीर चांपा में 29 हजार और कोरबा में 42 हजार स्मार्ट मीटर समेत पूरे 11 लाख प्रीपेड मीटर लगाए जा चुके हैं।

इसे पढ़ें:- "नियद नेल्ला नार" योजना से बदली नक्सल प्रभावित गावों की तस्वीर, आजादी के बाद पहली बार पहुंची बिजली

जून से प्रीपेड मीटर की सुविधा : मोबाइल की तरह कराना होगा रिचार्ज, 11 लाख घरों में लग चुके हैं स्मार्ट मीटर

छत्तीसगढ़ में अभी इतने बिजली कनेक्शन

छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के मुताबिक, प्रदेश में वर्तमान में 59 लाख बिजली उपभोक्ता हैं। इनमें से लगभग 5 लाख 50 हजार उपभोक्ता कृषि कनेक्शन वाले हैं। इन कृषि उपभोक्ताओं को केंद्र सरकार की योजना से बाहर रखा गया है। बताया जा रहा है, इसमें उपभोक्ता को एडवांस में रिचार्ज कराना होगा। इस मीटर के सक्रिय हो जाने के बाद उपभोक्ता के खाते में खत्म होते ही बिजली अपने आप कट जाएगी।

बिहार और असम में शुरू हो चुका प्रीपेड मीटर

बताया गया है कि, छत्तीसगढ़ से आगे बिहार और असम राज्य हैं। इन राज्यों में प्रारंभिक तौर पर स्मार्ट मीटर ने रिचार्ज सिस्टम से काम करना शुरू कर दिया है। इससे वहां के लोगों को अधिक बिजली बिल और अधिक रीडिंग की शिकायतों से निजात मिल चुकी है। वहीं मोबाइल फोन की तरह अपना मीटर रिचार्ज करवा रहे हैं।”

install prepaid smart meters to all electricity consumers, says Power  ministry | बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए बड़ी खबर, जल्‍द पूरे देश में लगेंगे  प्रीपेड स्‍मार्ट मीटर बिजली ...

मीटर में लगेगा मॉडम

प्रीपेड मीटर में छोटा मॉडम लगा रहेगा। इसे सर्वर के साथ उपभोक्ताओं के मोबाइल से कनेक्ट किया जाएगा। उपभोक्ताओं को हर समय जानकारी उपलब्ध रहेगी कि उनके पास कितना बैलेंस बचा है और वे कितनी यूनिट बिजली का उपयोग कर सकते हैं। रिचार्ज खत्म होने से पहले ही उपभोक्ताओं के फोन पर बैलेंस रिचार्ज का मैसेज आ जाएगा।

मीटर लगाते ही रिचार्ज करवाना अनिवार्य

आपको बता दें कि, मीटर लगाने के 2 महीने तक पोस्ट-पेड मोड पर चलेगा। प्री-पेड होने पर एक महीने का बैलेंस दिया जाएगा। जो जमा सुरक्षा निधि से काटा जाएगा।

जानिए कितने के होगा रिचार्ज

एवरेज खपत का मैसेज उपभोक्ता के पास जाएगा और उसी के मुताबिक बैलेंस रखना होगा। अब तक रिचार्ज की मिनिमम और मैक्सिमम सीमा निर्धारित नहीं की गई है। लाेग अपनी सुविधानुसार रिचार्ज करा सकेंगे। इसके लिए तीन मैसेज आएंगे। पहला एवरेज 7 दिन की खपत के बराबर बैलेंस होने पर आएगा। दूसरा 3 दिन और तीसरा मैसेज 1 दिन की खपत के बराबर बैलेंस बचे होने का आएगा। क्रेडिट लिमिट शुरू होने और कनेक्शन कट होने का वॉर्निंग मैसेज भी भेजा जाएगा।

रिचार्ज खत्म होने पर क्या होगी परेशानी

जानकारी के अनुसार, बैलेंस खत्म होने के बाद भी 300 रुपए तक का क्रेडिट उपभोक्ता को दिया जाएगा। इस बीच उन्हें रिचार्ज कराना होगा और अगले रिचार्ज से ये रकम काट ली जाएगी। बिजली केवल दिन में ही बंद की जाएगी। इसके लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक का समय निर्धारित किया जाएगा। छुट्टी के दिन बिजली बंद नहीं की जाएगी।

ताजा खबर:- रायगढ़ बिजली विभाग के गोदाम में लगी भीषण आग; कइयों ट्रांसफार्मर जलकर खाक..देखें वीडियो

Slide 0
Slide 1
Slide 2
Slide 3
Slide 4
Slide 5
Slide 6
Slide 7
Slide 8
Slide 9
Slide 10
Slide 11

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media