Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
रायपुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बीतें दिनों पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या कर दी गई। पुलिस ने अब तक कुल तीन आरेपी 1. रितेश चन्द्रकार, 2. दिनेश चन्द्रकार एवं 3. महेन्द्र रामटेके को पुलिस द्वारा गिरफ्तार की जाकर अग्रिम पूछताछ की जा रही है। साथ ही इन ठेकेदार भाइयों के तीन बैंक खाते भी सीज कर दिए गए है। वहीं इस मामले की जांच को लेकर उप मुख्यमंत्री ने 11 सदस्यीय कमिटी का भी गठन कर दिया है। इसके आलावा अब इस मामले को लेकर प्रदेश की राजनीति ने भी तूल पकड़ लिया है।
आपको बता दें कि, इस मामले को लेकर कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि, मुकेश के साथ जो हुआ है, वह बेहद दुर्भाग्यजनक है. सिर्फ शब्दों में निंदा करने से क्षति और असुरक्षा का समाधान नहीं हो सकता। सरकार से अनुरोध है कि, त्वरित जाँच हो, दोषियों पर कार्रवाई हो और ऐसी नज़ीर पेश हो कि, अपराधियों में संदेश जाए। साथ ही मुकेश के परिवार का ध्यान रखने के लिए सरकार को आर्थिक सहायता, नौकरी पर भी निर्णय लेना चाहिए।
वहीं इस पर छत्तीसगढ़ भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा है कि, ‘कांग्रेस का हाथ अपराधियों के साथ’ टैगलाइन के साथ पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के मामले में आरोपी सुरेश चंद्राकर की छत्तीसगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज के साथ फोटो सोशल मीडिया में शेयर करते हुए लिखा है कि, सुरेश चंद्राकर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का खास आदमी है। दीपक बैज ने ही सुरेश को कांग्रेस पार्टी के SC मोर्चा का प्रदेश सचिव का पद देकर नवाजा भी है। हत्यारी कांग्रेस या कांग्रेस के हत्यारे.. Rahul Gandhi जवाब दो?
वहीं इधर बीजेपी ने सुरेश के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज का फोटो भी जारी किया है। इस बीच कांग्रेस का एक लेटर सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। इसमें कांग्रेस की तरफ से पत्रकार मुकेश चंद्राकर का बहिष्कार करने की बात कही गई है। यह लेटर बीजापुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालू राठौर की तरफ से 29 अप्रैल 2024 को जारी किया गया है। तब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी। इस लेटर में मुकेश चंद्राकर के साथ तीन और पत्रकारों का नाम है। इन पत्रकारों पर एक पार्टी के लिए काम करने और स्थानीय विधायक की छवि खराब करने का आरोप लगाया गया है।
1 जनवरी की पहली शाम से अचानक गायब हुआ था मुकेश
बस्तर की जमीनी हकीकत बताता था मुकेश
NDTV और बस्तर जंक्शन के माध्यम से बनाई थी अपनी पहचान
सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को लेकर हुआ था विवाद
सुरेश ने की थी पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या
पुलिस ने 3 सदस्यीय कमिटी बनाकर तलाश में भेजा था रायपुर, दिल्ली और बीजापुर
रितेश चंद्राकर समेत अन्य दो लोग गिरफ्तार
पुलिस की पूछताछ में हुआ खुलासा; चचेरा भाई है सुरेश
छत्तीसगढ़ में पत्रकार संघ ने न्याय की थी मांग
मुकेश चंद्राकर को दी गई अंतिम विदाई, वनमंत्री केदार कश्यप भी रहे मौजूद
छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री ने दिया था कड़ी कार्रवाई का आश्वाशन
सुरेश चंद्राकर के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर
गृहमंत्री ने 11 सदस्यीय जांच समिति का किया गठन
बीजेपी ने सोशल मीडिया पर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर की बैज के साथ साझा की तस्वीर
आरोपी सुरेश चंद्राकर अभी भी फरार
पुलिस चार सदस्यीय टीम का गठन कर आरोपी की कर रही तलाश