ताजा खबर

CG News: होली पर दिखा अफसरों का मस्ती भरा अंदाज! मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए..गाने पर नाचे रायपुर SSP और कलेक्टर, देखें वीडियो

By: आशीष कुमार
RAIPUR
3/15/2025, 5:15:05 PM
image

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में होली के जश्न का अनोखा नज़ारा देखने को मिला, जब 48 घंटे की लगातार ड्यूटी के बाद पुलिसकर्मी और अफसर रंग और संगीत में सराबोर नजर आए। पुलिस लाइन में आयोजित इस खास समारोह में कलेक्टर गौरव सिंह और SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह समेत कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

Girl in a jacket

DJ की धुन पर नाचे अफसर

पुलिस लाइन में DJ की विशेष व्यवस्था की गई थी, जहां ‘मुन्नी बदनाम’, ‘होली के पारंपरिक गीतों’ और बॉलीवुड धुनों पर पुलिस अधिकारी जमकर थिरके। इस दौरान IG अमरेश मिश्रा भी शामिल हुए और अफसरों के साथ होली के रंग में रंगे नजर आए।

बता दें कि, होली के दौरान शहर में सुरक्षा बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मियों ने मुस्तैदी से ड्यूटी निभाई, जिसके बाद उन्होंने पूरे जोश के साथ त्योहार का आनंद उठाया। रायपुर पुलिस की यह अनूठी होली प्रशासन और जनता के बीच सामंजस्य और सौहार्द का संदेश देती है। जश्न में पुलिसकर्मियों के परिवारों ने भी हिस्सा लिया। बच्चों और महिलाओं ने गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को रंग लगाया। इस मौके पर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह ने सभी पुलिसकर्मियों की मेहनत को सराहते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं दीं और मिठाई खिलाकर जश्न का समापन किया।

देखें वीडियो:-

image

अन्य समाचार

संपादकों की पसंद

सुर्खियों से परे, सच्चाई तक: ऐप डाउनलोड करें, खबरों का असली चेहरा देखें।

logo

टैग क्लाउड

logo
  • Contact Details Operator
  • Shubham Shekhar, Executive Editor
  • 412, Wallfort Ozone Fafadih, Raipur, C.G.
  • +919630431501
  • contact@inkquest.in

Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media