Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Signs of organizational change in Congress before the municipal elections new district president can be made
रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव जल्द ही होने को है। जिसपर आज कैबिनेट में चर्चा होने की संभावना है। जिसके लिए इसके तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है।
बता दें कि, इस चुनाव को लेकर बीतें शनिवार और रविवार को बीजेपी की कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर में अहम् बैठक हुई थी। जिसके बाद से अब कांग्रेस के संगठन में बड़े बदलाव होने के संकेत सामने आ रहे है। कांग्रेसी नेताओं ने भी तैयारी शुरू कर दी है। इस बदलाव के तहत राजधानी रायपुर सहित कई जिलों के जिला अध्यक्षों को बदला जाएगा। यह बदलाव दिसंबर के दूसरे सप्ताह में होने की संभावना है।
बता दें कि, बदलाव की चर्चा के बीच आज सोमवार को तीन विधायक (विकास उपाध्याय, कुलदीप जुनेजा और पंकज शर्मा) ने पीसीसी चीफ दीपक बैज से मुलाकात की। बैठक के दौरान उन्होंने शहर और जिला अध्यक्षों की नियुक्तियों पर विस्तार से चर्चा की। दीपक बैज ने इस बैठक में कहा कि, नगरीय निकाय चुनाव से पहले संगठन के सभी महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां पूरी कर ली जाएंगी। उन्होंने यह भी बताया कि, बदलाव को लेकर वरिष्ठ नेताओं से परामर्श किया जा रहा है।
कांग्रेस के इस कदम को निकाय चुनाव की रणनीति के तहत एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है। संगठनात्मक मजबूती और नेतृत्व में बदलाव से पार्टी अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने और जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की कोशिश कर रही है। यह बदलाव आगामी चुनावों में पार्टी के प्रदर्शन को बेहतर करने की दिशा में एक निर्णायक कदम साबित हो सकता है।