Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Sunny Leone Mahtari Vandan Yojana case
रायपुर। छत्तीसगढ़ में बीते दिनों रविवार से चर्चा में आये सनी लियोन को महतारी वंदन योजना का पैसा मिलने का मामला अब टूल पकड़ता जा रहा है। जहाँ बीते रविवार को इस मामले पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने भाजपा पर निशाना साधा, वहीं इस मामले पर बीजेपी के नेता और बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने भी कांग्रेस पर पलटवार करते हुए बैज की चुटकी ली।
आपको बता दें कि, इस मामले के सोशल मीडिया में उजागर होते ही, पुलिस इस फर्जी शख्स की तलाश में जुट गई थी। जिसके बाद पुलिस की जांच में एक बस्तर का युवक पकड़ाया था, जिससे पूछताछ में युवक ने बताया कि, उसे इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। उसने कहा कि, कोई मुझे फ़साने की कोशिश कर रहा है, उसने इस योजना से मिले पैसों को वापस सरकार को देने की बात भी कही है। वहीं अब इस मामले में सीएम साय के मीडिया सलाहकार पंकज झा की प्रतिक्रिया सामने आई है।
इसे भी पढ़ें:- सनी लियोन के नाम से महतारी वंदन योजना का लाभ पाने वाला फर्जी युवक गिरफ्तार
पंकज झा ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि, सनी लियोनी के नाम पर घटिया शरारत करने के लिये जिस खाते और आधार नंबर आदि का उपयोग हुआ है, उस युवक की पहचान हो गयी है। इस विषय में दोषी कौन है, यह तो जांच के बाद जल्दी पता चल ही जायेगा, किंतु जिस तरह इस मामूली से विषय को उछाला गया है, जिस तरह 70 लाख सफलता की कहानियों पर दस महीने में केवल एक गलत उदाहरण तलाश कर या बना कर इसे राष्ट्रीय विषय बनाने की कोशिश हुई है, जिस तरह एक इस मामूली विषय पर कांग्रेस के तमाम बड़े नेतागण टूट पड़े हैं, जिस तरह उनके ईको सिस्टम के बड़े-बड़े हैंडल से इसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करने की कोशिश हो रही है, उसकी जितनी निंदा की जाय, कम है।
इस प्रकरण से संदेह को बल मिलता है कि, यह साजिश जान-बूझ कर सरकार को बदनाम करने के लिए की गयी हो सकती है। इस मामले को जिस तरह उछाला गया है, उससे यह आशंका है कि, राजनीतिक विरोधियों ने ही यह षड्यंत्र किया होगा, और फिर अपने पेड इको-सिस्टम से इसे उछाला गया होगा। जांच के बाद दूध और पानी निश्चय ही अलग कर ही लिया जायेगा। खैर! जहां तक शासन की मंशा का सवाल है तो यह साफ है कि, विष्णु देव साय सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता यह है कि, पात्र हितग्राहियों तक शासकीय योजनाओं का लाभ पहुंचे।
इसे भी पढ़ें:- सनी लियोन के नाम से महतारी वंदन योजना का लाभ लेने वाले शख्स का वीडियो आया सामने, बोला- ‘मुझे फंसाया गया’
इस क्रम में अगर कोई अपात्र भी लाभान्वित हो गया हो तो उस षड्यंत्र का खुलासा करना शासन की दूसरी प्राथमिकता होगी। महतारी वंदन योजना का लाभ लगभग वर्ष भर से बिना किसी देरी और अनियमितता के माताओं-बहनों तक पहुँच रहा है, इस ऐतिहासिक योजना के सुचारू रूप से चलते रहने की व्यवस्था के बाद दूसरी प्राथमिकता यह होगी कि, प्रदेश को बदनाम करने वालों को उसकी जगह दिखायी जाय, प्रदेश की जनता का लूटा गया पैसा उसी तरह दोषियों के हलक में हाथ डाल कर निकाल लिया जाय, जैसा शराब, कोयला, चावल आदि घोटाले की लूटी रकम निकाली जा रही है, जैसे दोषियों को जेल भेजा जा रहा है।
जीरो टॉलरेंस। शून्य सहिष्णुता। बिल्कुल असहिष्णु होकर अपराधियों को रायपुर सेंट्रल जेल भेजा जायेगा, यह मोदी की गारंटी है। और हां… महतारियों को 500 रुपया महीना देने का वादा कर पांच वर्ष ठगने वाले तत्व चाहे लाख कोशिश कर लें, जैसा कि मुख्यमंत्रीजी ने कहा है - कोई माई का लाल, महतारी योजना का पैसा माताओं-बहनों तक पहुंचने से रोक नहीं सकता।
देखें पोस्ट:-