Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Unique initiative of District Administration Raipur and Municipal Corporation Innov8 started its first co working center in Raipur
रायपुर। छत्तीसगढ़ के इनोवेशन और एंटरप्रेन्योरशिप इकोसिस्टम को सशक्त बनाने की दिशा में रायपुर ज़िला प्रशासन और रायपुर नगर निगम (RMC) ने Innov8 को-वर्किंग स्पेस प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से स्टार्टअप और उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एक अनूठी पहल की शुरुआत की है।
बता दें कि, निगम ने Innov8 के रूप में एक आधुनिक को-वर्किंग और इनोवेशन सेंटर की शुरुआत की है। जिसमे स्टार्टअप्स, फ्रीलांसरों और उद्यमियों के लिए खास आधुनिक और आरामदायक को-वर्किंग स्पेस, हाई-स्पीड वाईफाई, प्राइवेट केबिन्स, मीटिंग रूम और इवेंट स्पेसेस, 24x7 एक्सेस, कैफेटेरिया, और पर्याप्त पार्किंग, किफायती दरों पर कार्यक्षेत्र एवं नेटवर्किंग और इनोवेशन के लिए प्रेरणादायक माहौल जैसी सुविधाएं शामिल है।