Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Uproar in Raipur District Court Lawyers beat the accused fiercely
रायपुर। प्रदेश की राजधानी रायपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां राजधानी रायपुर के कोर्ट में कुछ आक्रोशित लोगों ने एक आरोपी की पिटाई कर दी।
बताया जा रहा है कि, आरोपी ने एक वकील को केस लड़ने का विरोध करने को कहा था, जिस पर वकील ने मना किया तो आरोपी ने वकील के घर में घुसकर उनपर चाकू से हमला कर दिया। इस वारदात के बाद कोर्ट में मौजूद लोगों में भारी आक्रोश देखा गया। वहीं जब पुलिस आरोपी को रायपुर कोर्ट लेकर पहुंची थी, तभी कुछ आक्रोशित लोगों ने उसकी पिटाई कर दी। वहीं, ये पूरा मामला खमतराई थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई है। साथ ही आरोपी की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ताकि आरोपी को सकुशल कोर्ट से निकाला जा सके।