Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Vice President Jagdeep Dhankhar reached Raipur Governor Deka and other ministers gave a warm welcome
रायपुर। देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ आज छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंच गए है। माना एयरपोर्ट में राज्यपाल डेका, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू और डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने उनका स्वागत किया।
बता दें कि, कुछ देर में उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बिलासपुर स्थित गुरू घासीदास विश्वविद्यालय के 11वां दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार उपराष्ट्रपति धनखड़ दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए अपनी धर्मपत्नी डॉ. सुदेश धनखड़ के साथ बिलासपुर आएंगे। उपराष्ट्रपति इसके पश्चात बिलासपुर से हेलीकॉप्टर से संध्या 4.50 बजे रायपुर माना एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 5 बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे।
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति धनखड़ गुरूघासीदास केन्द्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में शामिल होगें। इस अवसर पर विमानतल पर विधायक सर्व पुरंदर मिश्रा और अनुज शर्मा, प्रभारी मुख्य सचिव श्रीमती रेणु पिल्लै, डीजीपी अशोक जुनेजा, आई जी अमरेश मिश्रा, कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह तथा एसएसपी लाल उमेद सिंह भी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें:- गुरु घासीदास विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 15 जनवरी को, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे शामिल