Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Video of Kondagaons daughter Hembati Nag meeting PM Modi goes viral CM Sai wrote on the ex post
रायपुर। बीते दिनों प्रदेश के कोंडागांव की बेटी हेमबती को उनकी उपलब्धियों के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु नेे अपने हाथों से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया था। जिसके बाद हेमबती ने पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर कहा था कि, मैं जूडो में राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल लाई और आगे अब मैं ओलंपिक में गोल्ड मेडल लाकर देश का नाम रोशन करना चाहती हूं।
वहीं अब इस मुलाकात का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल होता दिखाई दे रहा है। जिसके सामने आने के बाद छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर बधाई दी, और हेमबती के उज्ज्वल भविष्य की कामना की हैं।
उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर ट्वीट कर लिखा कि, जब हौसला बना लिया ऊंची उड़ान का। फिर देखना फिजूल है कद आसमान का। यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने बस्तर की होनहार बेटी, राष्ट्रीय जूडो 'खिलाड़ी, 'प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार - 2024" से सम्मानित हेमबती नाग से स्नेहिल संवाद कर बिटिया का उत्साहवर्धन किया है। उन्होंने आगे लिखा कि, बिटिया ने अपनी इस उपलब्धि से समस्त प्रदेशवासियों को गौरवान्वित किया है और उसका लक्ष्य ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर देश का नाम रोशन करना है। माँ दंतेश्वरी से बिटिया हेमबती नाग के उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।