Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
Sports News: Bumrah shines in Melbourne, creates history by taking 200th test wicket
नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे पर टेस्ट मैच खेला जा रहा है। यह पांच मैचों की सीरीज का चौथा टेस्ट है, जो फिलहाल 1-1 से बराबर है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालिफाई करने के लिहाज से दोनों टीमों के लिए अगले दो टेस्ट बेहद अहम हैं। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए।
चौथे दिन चायकाल तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 135 रन बना लिए हैं। भारत पर उनकी कुल बढ़त अब 240 रनों की हो गई है। एक समय ऑस्ट्रेलिया की स्थिति नाजुक थी और उसने महज 91 रनों पर छह विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, मार्नस लाबुशेन ने अर्धशतक जमाया है और कप्तान पैट कमिंस के साथ सातवें विकेट के लिए 44 रनों की अविजित साझेदारी की है। लाबुशेन 65 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि कमिंस 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने चार और सिराज ने दो विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी की शुरुआत खराब रही और सैम कॉन्स्टेबल को बुमराह ने 8 रन पर आउट कर दिया। इसके बाद सिराज ने उस्मान ख्वाजा (21) को पवेलियन भेजा। इसके बाद सिराज ने स्टीव स्मिथ को महज 13 रन पर विकेटकीपर पंत के हाथों कैच कराया। बुमराह ने कहर बरपाना जारी रखा और एक ही ओवर में ट्रेविस हेड (1) और मिशेल मार्श (0) को आउट करने के बाद एलेक्स कैरी को 2 रन में आउट किया।
ऑस्ट्रेलिया ने अपना छठा विकेट 91 के स्कोर पर गंवाया। बुमराह कहर बरसा रहे हैं और चार विकेट ले चुके हैं। अपने पहले स्पेल में सैम कॉन्स्टास (8) को आउट करने के बाद बुमराह ने अपने चौथे स्पेल में एक ही ओवर में ट्रैविस हेड (1) और मिशेल मार्श (0) के विकेट चटकाए। इसके बाद अपने चौथे स्पेल के दूसरे ओवर में उन्होंने एलेक्स कैरी को आउट किया, जो केवल दो रन ही बना पाए। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया की बढ़त 196 रनों की है।