Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG News Weapons looted in many encounters including Madanwada Thulathuli identified three AK 47 were used as sniper rifles
रायपुर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में बीते महीने भर पहले अबूझमाड़ के थुलथुली मुठभेड़ में जब्त 11 हथियारों की पहचान हो गई है। इनमें से एक इंसास राइफल 2009 में राजनांदगांव के मदनवाड़ा हमले में लूटी गई थी। हमले में एसपी विनोद चौबे सहित 29 जवान बलिदान हो गए थे।
बता दें कि, थुलथुली मुठभेड़ में नक्सली नीति उर्फ उर्मिला सहित 38 नक्सली मारे गए थे। पुलिस ने बताया है कि, इन हथियारों को नक्सलियों ने दो दशक में अलग-अलग मुठभेड़ों में फोर्स से लूटा था। पुलिस नारायणपुर जिले के थुलथुली नंदुर में बरामद दो दर्जन से अधिक हथियारों की पहचान की कोशिश में जुटी हुई थी।
वहीं ज्यादातर एके-47, इंसास, एसएलआर, इंसास एलएमजी, यूबीजीएल, 2 इंची मोर्टार जैसे हथियार पुलिस व अर्धसैनिक बलों से लूटे हुए हैं, लिहाजा इसमें दर्ज सीरियल नंबर और आबंटित कोड से हथियारों की पहचान की जाती है। अन्य हथियार नक्सलियों के कारखाने द्वारा निर्मित स्वदेशी बंदूकें होती हैं।
इसके आलावा 2017 में सुकमा में हुई मुठभेड़ में 25 जवानों को बलिदान कर लूटी गई एलएमजी, नारायणपुर में 2011 में हमला कर लूटी गई एक एके 47, 2018 में नारायणपुर में चार जवानों को बलिदान कर लूटी गई एके 47 मिली है। नारायणपुर में पुलिस नक्सली मुठभेड़ में तीन जवान को बलिदान कर लूटी गई एक इंसास राइफल, 2021 में बीजापुर में 23 जवानों को बलिदान कर लूटे गए हथियारों में से 1 एके-47, 2014 में सुकमा में चार जवानों के बलिदान के बाद लूटे गए हथियारों में से एक इंसास मिली है। 2016 में बीजापुर के बासागुड़ा थाने से नक्सली यूबीजीएल छीनकर ले गया था।
वहीं 2003 में दंतेवाड़ा के गीदम थाना को लूटकर ले जाए गए हथियारों में से एक एसएलआर, 2003 में धमतरी में 11 जवानों की हत्या कर लूटे गए हथियारों में से एक एसएलआर मिली, एनएमडीसी माइनिंग पर 9 फरवरी 2006 को आठ जवान की हत्या कर लूटे गए हथियारों में से एक एसएलआर और सुकमा, बीजापुर के टेकलगुड़ेम मुठभेड़ में 23 जवानों को बलिदान कर लूटे गए हथियारों में से एक एके 47 मिली है।
थुलथुली मुठभेड़ में अत्याधुनिक स्नाइपर रायफल भी मिले थे। मुठभेड़ स्थल में नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे अत्याधुनिक हथियारों का जखीरा बरामद हुआ, जिनमें एक इंसासा एलएमजी, चार एके-47, छह एसएलआर, तीन इंसास, दो 303 रायफल और नक्सलियाें द्वारा निर्मित स्वदेशी हथियार व गोला-बारूद शामिल हैं। सबसे खास बात यह रही कि इनमें से तीन एके-47 को नक्सलियों ने स्नाइपर रायफल के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की पुष्टि हुई। इन अत्याधुनिक हथियारों में अलग से उपकरण लगाए गए थे।