CG Politics AICC released the list of members attending the Ahmedabad conference
रायपुर। गुजरात में कांग्रेस की राजनीतिक जमीन पिछले कुछ दशकों में लगातार कमजोर होती चली गई है। बीजेपी के लगातार वर्चस्व और संगठनात्मक मजबूती के सामने कांग्रेस पार्टी को कई चुनावों में हार का सामना करना पड़ा है। लेकिन अब कांग्रेस ने राज्य में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए मास्टरप्लान तैयार किया है।
कांग्रेस अहमदाबाद में आयोजित होने जा रहे अधिवेशन में संगठन सृजन और जवाबदेही पर जोर देने के साथ ही सामने खड़ी चुनौतियों से निपटने और अपनी चुनावी किस्मत संवारने की रूपरेखा तय करेगी। गुजरात में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) का यह अधिवेशन 64 साल के बाद हो रहा है।
पार्टी सूत्रों का कहना है कि, इस अधिवेशन के जरिए कांग्रेस जिला कांग्रेस कमेटियों (DCC) की शक्तियां बढ़ाने, संगठन सृजन के कार्य को तेज करने, चुनावी तैयारियों और पदाधिकारियों की जवाबदेही तय करने का निर्णय किया जाएगा।
इस सम्मलेन में पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य अधिवेशन में शामिल होंगे। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों बैठकों की अध्यक्षता करेंगे, जिसमें कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, एलओपी राहुल गांधी, कांग्रेस शासित राज्यों के सभी सीएम, पार्टी के शीर्ष नेता, कार्य समिति के सदस्य, वरिष्ठ नेता और अखिल भारतीय कमेटी के सदस्य शामिल होंगे।
इसके अलावा इस सम्मलेन में अलग-अलग राज्यों से कांग्रेस के बड़े नेता भी शामिल होने आएंगे, जिसमे छत्तीसगढ़ से भी कुछ ख़ास चेहरों को इस लिस्ट में शामिल किया गया है। जिसे लेकर एआईसीसी ने लिस्ट भी जारी किया है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media