Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG Principal Secretary Niharika Singh reached the Naxalite area of Abujhmad 60 KM bike ride spent two nights in the forests
नारायणपुर। छत्तीसगढ़ शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव और 1997 बैच की IAS अफसर निहारिका बारिक सिंह ने नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के दुर्गम और पहुंचविहीन क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान उनके साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के संचालक एवं महात्मा गांधी नरेगा योजना के आयुक्त रजत बंसल और उपायुक्त अशोक चौबे भी उपस्थित थे। उन्होंने ईरकभट्टी, मसपुर, सोनपुर, ढोंडरीबेड़ा में ग्रामीणों से मुलाकात की और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन का जायजा लिया। इस दौरे का उद्देश्य इन दूरदराज के क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना और उनकी समस्याओं को समझना था। इस सफर के दौरान जहां कार से नहीं जाया जा सकता था वहां अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने उन्होंने बाइक पर भी जवान के साथ सवारी की।
बता दें कि, ग्रामीणों तक सरकारी सुविधाओं की उपलब्धता जानने प्रमुख सचिव निहारिका सिंह अबूझमाड़ में करीब 60 KM तक बाइक पर सफर किया। इस सफर के दौरान वे उन इलाकों से गुजरी जिन्हें धुर नक्सली इलाकों के तौर पर जाना जाता है। बेहद पिछड़े इस इलाके में उन्होंने अपनी टीम के साथ करीब दो रातें गुजारी।
प्रमुख सचिव ने सबसे पहले ईरकभट्टी गांव के ग्रामीणों से संवाद कर पानी, बिजली, सड़क और स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पुलिस कैंप बनने से सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हुआ है। सुश्री सिंह ने उन्हें पंचायत भवन और खेल मैदान के निर्माण की योजना की जानकारी देते हुए कहा कि इससे गांव के विकास में तेजी आएगी। उन्होंने राशन कार्ड, आधार कार्ड और आयुष्मान कार्ड जैसे महत्वपूर्ण प्रमाणपत्रों के निर्माण के लिए गांव में विशेष शिविर लगाने के निर्देश दिए, ताकि हर ग्रामीण को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके।
मसपुर के आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण करते हुए उन्होंने बच्चों से मुलाकात की और उन्हें चॉकलेट भेंट की। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कुपोषण को कम करने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए। मसपुर के उप-स्वास्थ्य केंद्र में उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति की समीक्षा की और एएनएम से दवाओं की जानकारी ली। एएनएम को निर्देश दिए गए कि गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए।
प्रमुख सचिव ने ईरकभट्टी के ग्रामीण सगनुराम पोटाई को ‘बैंक सखी’ के रूप में प्रशिक्षित करने का निर्देश दिया ताकि बैंकिंग सेवाएं गांव में ही उपलब्ध हो सकें। उन्होंने ग्रामीणों को मनरेगा योजना के तहत मजदूरी का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करने की जानकारी दी और स्व-सहायता समूहों के गठन का सुझाव दिया। ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने नगद भुगतान के लिए भी प्रयास का आश्वासन दिया। उन्होंने नारायणपुर से गारपा तक नियमित बस सेवा का भी शुभारंभ किया, जिससे इन दुर्गम क्षेत्रों में आवागमन सुगम होगा। सोनपुर में बैंक शाखा खोलने की संभावना पर चर्चा की गई, ताकि ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधाएं निकट में ही उपलब्ध हो सकें। इसके अतिरिक्त, गांव में जल संरक्षण के लिए डबरी निर्माण कार्य स्वीकृत करवाने का भी निर्देश दिया गया। इस भ्रमण में कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार, अपर कलेक्टर बीरेंद्र बहादुर पंचभाई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रॉबिंसन गुरिया, एसडीम अभयजीत मण्डावी, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त राजेंद्र सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी लखनलाल धनेलिया, डीपीएम राजीव बघेल, तहसीलदार सौरभ कश्यप, चिराग रामटेके, गारपा के सरपंच श्रीमती जमुना नुरेटी सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।