Copyright © 2024 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG WEATHER Chances of rain in many parts of the state including the capital dense clouds have covered the sky since morning effect of Fengal storm is visible
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर चल रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच 30 नवंबर (शनिवार) से 2 दिसंबर तक बारिश की चेतावनी जारी की गई है। बस्तर और सरगुजा संभाग के जिलों में इसका ज्यादा असर रहेगा। बंगाल की खाड़ी में बन रहे सिस्टम के असर से छत्तीसगढ़ में मौसम बदला रहेगा।
बता दें कि, इस चक्रवाती तूफान फेंगल का असर कई राज्यों में पड़ रहा है। कई जगह बारिश और कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि, छत्तीसगढ़ में भी फेंगल साइक्लोन का असर पड़ेगा। वहीं कुछ इलाकों में हल्की बारिश भी होगी तो वहीं रायुपर मौसम केंद्र के मुताबिक, तीन दिनों तक तूफान का असर प्रदेश में दिखाई पड़ेगा।
बता दें कि, कल (शनिवार) को जशपुर, बलरामपुर, रायगढ़, सारंगढ़, बिलाईगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर और नारायणपुर जिले के एक दो स्थानों में बूंदाबांदी हो सकती है। वहीं 1 से 2 दिसंबर को बस्तर संभाग और सरगुजा संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं।
वहीं प्रदेश में सबसे अधिक तापमान दुर्ग में 30.8 डिग्री अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है। वही सबसे कम न्यूनतम तापमान अंबिकापुर में 7.2 डिग्री दर्ज किया गया है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी तीन दिनों तक प्रदेश में न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। हालांकि प्रदेश में भरपूर मात्रा में नमी के आगमन की वजह से ठंड बढ़ने लगी है।
इसे भी पढ़ें:- छत्तीसगढ़ में बेमौसम बरसात; प्रदेश के इन जिलों में दिखेगा चक्रवाती तूफ़ान फेंगल का असर, अलर्ट जारी