CG Weather update: Weather will change from April 2, storm-rain system active, there will be showers along with thunderstorms
रायपुर। अप्रैल के शुरुआती दिनों में छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने की संभावना है। 2 अप्रैल के बाद बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है। नतीजतन, कुछ इलाकों में इस मौसम परिवर्तन का असर देखने को मिलेगा।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ से तमिलनाडु तक एक ट्रफ रेखा सक्रिय है, जो महाराष्ट्र और कर्नाटक तक फैली हुई है। इस सिस्टम के कारण राज्य के कुछ इलाकों में बादल छाने, तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की उम्मीद है। हालांकि, तब तक, क्षेत्र में मौसम शुष्क रहेगा, दिन के तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
पिछले दो दिनों में रायपुर का तापमान सबसे अधिक रहा, जहां बीते रविवार को तापमान 40.4 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं पिछले 24 घंटों में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। कुछ जिलों में पारा चढ़ा है, जबकि कुछ में मामूली गिरावट दर्ज की गई है।
अन्य समाचार
Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media