Copyright © 2025 rights reserved by Inkquest Media
अन्य समाचार
CG weather News Weather patterns will change again in Chhattisgarh there will be heavy rain in these districts including Raipur Bilaspur Meteorological Department issued alert
रायपुर। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ दिनों से प्रदेश के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। जोरदार भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं। नदी-तालाबों का जलस्तर बढ़ गया हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसे लेकर मौसम विभाग की ओर ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया हैं, इसके साथ ही प्रदेश के कई इलाकों में हल्की बारिश की भी संभावना जताई गयी हैं।
बता दें कि, प्रदेश में बीतें दिनों हुई तेज बारिश की वजह से कई नदी और नाले उफान पर आ गए। साथ ही कई जिलों में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं मौसम विभाग ने रविवार को प्रदेश के सूरजपुर, जशपुर और कोरबा में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, सरगुजा, कोरिया, रायगढ़, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, गौरेला पेंड्रा मरवाही में तेज बारिश हो सकती है। इसे लेकर विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यहां पर सामान्य से तेज बारिश हो सकती है, इसके अलावा रायपुर में भी हल्की बारिश की आशंका जताई गई है।